जयपुर. साइबर ठगों हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस के बड़े अधिकारी औऱ मंत्रियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ठगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की व्हाट्स एप फोटो (cm gehlot fake WhatsApp number) लगा कर सचिवालय अधिकारी से ही 3 लाख रुपए के अमेजन गिफ्ट कार्ड मांगे. दो दिन पहले एडीजी दिनेश एमएन और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद के नाम से साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी करने की कोशिश की थी तो आज एक कदम और आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व्हाट्स एप डीपी लगाकर सचिवालय अधिकारी से रुपये मांगे हैं. मामला सचिवालय का है यहां साइबर ठगों ने सीएम गहलोत की व्हाट्स एप फोटो लगाकर सचिवालय अधिकारी से 3 लाख की मांग की. DS प्रोटोकॉल नरेश विजय ने इसकी शिकायत की है.
यह आया मेसेज -
96017 89128 नम्बर पर सीएम अशोक गहलोत की व्हाट्सएप फोटो लगाकर DS प्रोटोकॉल नरेश विजय के पास मैसेज आया जिसमे पूछा कि क्या आप अमेजन गिफ्ट कार्ड से परिचित हो. मैं अर्जेंट मीटिंग में हूं और मुझे पैसों की जरूरत है. आप 10,000 रुपए के 30 अमेजन गिफ्ट कार्ड मुझे गिफ्ट करें यानि 3 लाख रुपए मांगे गए. हालांकि नरेश विजय ने किसी तरह के पैसे या अमेजन गिफ्ट कार्ड भेजने की जगह शिकायत उच्च अधिकारियों को दी.
इससे पहले भी हो चुकी ऑनलाइन ठगी की कोशिश
इससे पहले एडीजी दिनेश एमएन और गहलोत सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित कई बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नेताओं की फोटो लगाकर इस तरह से ऑनलाइन रुपये मांगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लगातार एक के बाद एक आ रही घटनाओं ने आम लोगों को चिंता में डाल दिया है.