श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बीती रात गोकशी का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंचे लोगों ने तीन युवकों को रंगेहाथो पकड़ लिया. उसके बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि इस दौरान लोगों में काफा आक्रोश दिखा. गनीमत रही कि भीड़ ने लोगों को पुलिस के हवाले करने के बाद उनके वाहन में आग लगा दी.
यह मामला जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी दिनेश सहारण ने बताया कि कुछ लोगों को सूचना मिली कि हड्डा रोड़ी पर गोकशी किया जा रहा है. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और तीन युवकों को मौका ए वारदात से पकड़ लिया. मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि तीनों युवकों ने जिंदा बछड़े को बांध रखा था. पास में ही एक जीप भी खड़ी थी. लोगों को देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया परंतु भीड़ ने तीनों को पकड़ लिया. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बड़ी संख्या में भी और लोग मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे गुस्साए लोगों ने जीप को आग के हवाले कर दिया.
इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची. लोगों की ओर से हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को राउंडअप कर लिया है. तीनों युवक श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं. उधर घायल बछड़े का इलाज करवाने के लिए पशु चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.