नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport) से एक महिला समेत सूडान (Sudan) के तीन नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.82 करोड़ रुपये मूल्य का 4.1 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. सीमा शुल्क विभाग ((Custom department)) ने बृहस्पतिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.
वक्तव्य के मुताबिक यह लोग बुधवार को दुबई से नई दिल्ली आए थे. हवाई अड्डे पर तीनों के सामान की विस्तृत जांच के दौरान 4,113 ग्राम के सोने के बिस्कुट बरामद किए गए. बरामद किए गए सोने की कीमत 1.82 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें- NIA ने HC से कहा- सोने की तस्करी आतंकवादी कृत्य
वक्तव्य के मुताबिक सोने को जब्त कर यात्रियों को हिरासत में रखा गया है.
(पीटीआई-भाषा)