ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : ठाणे में भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल - Three policemen injured

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल
भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 12:37 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. यह घटना भिवंडी कस्बे के कसाई वाड़ा में शुक्रवार को उस समय हुई, जब गुजरात पुलिस और भिवंडी अपराध शाखा की संयुक्त टीम सादी वर्दी में जमील कुरैशी (38) की तलाश में पहुंची थी. कुरैशी के खिलाफ पड़ोस के राज्य में वलसाड पुलिस ने कई अपराधिक मामले दर्ज किए थे.

भिवंडी क्षेत्र के उपायुक्त योगेश चव्हाण ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए, कुरैशी चौथे तल पर बने अपने मकान की खिड़की से कूद गया और उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग बाहर आ गए और आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसकी जान ली. अधिकारी ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की.

भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

पढ़ें : ठाणे में एक लड़की समेत तीन युवकों की भीड़ ने की पिटाई, वीडियो वायरल

कुछ वीडियो में कई पुरुष और महिलाएं पुलिसकर्मियों को पीटते हुए और उनपर पथराव करते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. योगेश चव्हाण ने बताया कि भिवंडी पुलिस टीम के एक उपनिरीक्षक और दो कॉन्स्टेबल इस घटना में घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. निजामपुरा पुलिस ने दोषियों की पहचान कर ली है और लोक सेवक को अपनी ड्यूटी करने से रोकने के लिए दंगे, हमले या आपराधिक बल का प्रयोग करने और गलत तरीके से रोकने समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने बताया, यह संवेदनशील इलाका है, इसलिए पुलिस कानून-व्यवस्था को बरकरार रखते हुए उचित कार्रवाई करेगी. इलाके में स्थिति नियंत्रण में है.

मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. यह घटना भिवंडी कस्बे के कसाई वाड़ा में शुक्रवार को उस समय हुई, जब गुजरात पुलिस और भिवंडी अपराध शाखा की संयुक्त टीम सादी वर्दी में जमील कुरैशी (38) की तलाश में पहुंची थी. कुरैशी के खिलाफ पड़ोस के राज्य में वलसाड पुलिस ने कई अपराधिक मामले दर्ज किए थे.

भिवंडी क्षेत्र के उपायुक्त योगेश चव्हाण ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए, कुरैशी चौथे तल पर बने अपने मकान की खिड़की से कूद गया और उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग बाहर आ गए और आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसकी जान ली. अधिकारी ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की.

भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

पढ़ें : ठाणे में एक लड़की समेत तीन युवकों की भीड़ ने की पिटाई, वीडियो वायरल

कुछ वीडियो में कई पुरुष और महिलाएं पुलिसकर्मियों को पीटते हुए और उनपर पथराव करते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. योगेश चव्हाण ने बताया कि भिवंडी पुलिस टीम के एक उपनिरीक्षक और दो कॉन्स्टेबल इस घटना में घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. निजामपुरा पुलिस ने दोषियों की पहचान कर ली है और लोक सेवक को अपनी ड्यूटी करने से रोकने के लिए दंगे, हमले या आपराधिक बल का प्रयोग करने और गलत तरीके से रोकने समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने बताया, यह संवेदनशील इलाका है, इसलिए पुलिस कानून-व्यवस्था को बरकरार रखते हुए उचित कार्रवाई करेगी. इलाके में स्थिति नियंत्रण में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.