ETV Bharat / bharat

Accident in Chatra: मिट्टी में दब कर तीन की मौत, चाल धंसने से हुआ हादसा - chatra news

चतरा में बड़ा हादसा हुआ है. प्रतापपुर थाना क्षेत्र में चाल धंसने से 5 लोग मिट्टी के नीचे दब गए, जिसमें से तीन की मौत हो गई(three person died in chatra). जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

three person died in chatra
three person died in chatra
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 10:10 PM IST

चतरा: जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है (Accident in Chatra). जहां मिट्टी में दबने से बच्ची समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई (Three person died in chatra). जबकि दो की हालत गंभीर है. बता दें कि महिलाएं दिवाली की साफ सफाई और छठ महापर्व को लेकर घर के लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लाने गई थी. मिट्टी खुदाई के दौरान चाल धंस गई और बच्ची समेत पांच महिलाएं मिट्टी में दब गई.

इसे भी पढ़ें: Mob Lynching in Dumka: चोरी के शक में ग्रामीणों ने शख्स को पकड़ा, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा गांव की है. जहां महिलाएं घर की लिपाई पुताई करने के लिए दूधिया मिट्टी लाने जंगल गई थी. मिट्टी खुदाई के दौरान अत्यधिक होल हो जाने के कारण महिलाओं के साथ हादसा हुआ. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक लव कुमार और थाना प्रभारी विनोद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. अभियान के दौरान सभी महिलाओं को घंटों मशक्कत के बाद मिट्टी से बाहर निकाला गया.

देखें पूरी खबर

मिट्टी में दबी महिलाओं के रेस्क्यू के बाद 108 एंबुलेंस के सहयोग से पुलिस ने उपचार के लिए घायल महिलाओं को प्रतापपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने बच्ची समेत तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये चतरा सदर अस्पताल भेजा है. महिलाएं प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हुमाजांग पंचायत के विलासपुर गांव की रहने वाली थी.

चतरा: जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है (Accident in Chatra). जहां मिट्टी में दबने से बच्ची समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई (Three person died in chatra). जबकि दो की हालत गंभीर है. बता दें कि महिलाएं दिवाली की साफ सफाई और छठ महापर्व को लेकर घर के लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लाने गई थी. मिट्टी खुदाई के दौरान चाल धंस गई और बच्ची समेत पांच महिलाएं मिट्टी में दब गई.

इसे भी पढ़ें: Mob Lynching in Dumka: चोरी के शक में ग्रामीणों ने शख्स को पकड़ा, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा गांव की है. जहां महिलाएं घर की लिपाई पुताई करने के लिए दूधिया मिट्टी लाने जंगल गई थी. मिट्टी खुदाई के दौरान अत्यधिक होल हो जाने के कारण महिलाओं के साथ हादसा हुआ. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक लव कुमार और थाना प्रभारी विनोद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. अभियान के दौरान सभी महिलाओं को घंटों मशक्कत के बाद मिट्टी से बाहर निकाला गया.

देखें पूरी खबर

मिट्टी में दबी महिलाओं के रेस्क्यू के बाद 108 एंबुलेंस के सहयोग से पुलिस ने उपचार के लिए घायल महिलाओं को प्रतापपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने बच्ची समेत तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये चतरा सदर अस्पताल भेजा है. महिलाएं प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हुमाजांग पंचायत के विलासपुर गांव की रहने वाली थी.

Last Updated : Oct 16, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.