ETV Bharat / bharat

मिर्जापुर में खेत में मृत मिले तीन मोर, मौत का कारण स्पष्ट नहीं - मिर्जापुर में मोर मृत मिले

मिर्जापुर में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मोरों को राजकीय सम्मान के साथ दफन कराया.

मिर्जापुर
मिर्जापुर
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 8:05 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 8:35 AM IST

मिर्जापुर में खेत में मृत मिले तीन मोर

मिर्जापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मृत पड़े मोर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि संभवतः हीट स्ट्रोक से मोरों की मौत हुई है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा. राजकीय सम्मान के साथ मोरों को दफन किया गया. यह घटना पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर गांव की है.

पूर्वांचल में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. भीषड गर्मी का असर इंसान ही नहीं, पक्षियों पर भी पड़ रहा है. मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर गांव में हीट स्ट्रोक के चलते तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत से हड़कंप मच गया. खेत में मृत पड़े और बिखरे मिले मोर के पंख को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. रेंजर आरपी यादव वन विभाग टीम के साथ पहुंचकर मृत पड़े तीनों मोरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी.

दरअसल, कपसौर गांव में सोमवार सुबह खेत में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पाए गए. इनमें से दो नर और एक मादा शामिल है. उनके शव को चीटियां खा रही थीं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत सभी मोरों को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा. मिर्जापुर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि विंडम फाल रेंज में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु की सूचना मिली है. जिन्हें वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके शव को राष्ट्रीय सम्मान के साथ दफना दिया गया है. संभवतः इनकी हीट स्ट्रोक से मौत हुई.

यह भी पढ़ें: बरेली में एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही दलित छात्रा से रेप, आरोपी फरार

मिर्जापुर में खेत में मृत मिले तीन मोर

मिर्जापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मृत पड़े मोर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि संभवतः हीट स्ट्रोक से मोरों की मौत हुई है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा. राजकीय सम्मान के साथ मोरों को दफन किया गया. यह घटना पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर गांव की है.

पूर्वांचल में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. भीषड गर्मी का असर इंसान ही नहीं, पक्षियों पर भी पड़ रहा है. मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर गांव में हीट स्ट्रोक के चलते तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत से हड़कंप मच गया. खेत में मृत पड़े और बिखरे मिले मोर के पंख को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. रेंजर आरपी यादव वन विभाग टीम के साथ पहुंचकर मृत पड़े तीनों मोरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी.

दरअसल, कपसौर गांव में सोमवार सुबह खेत में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पाए गए. इनमें से दो नर और एक मादा शामिल है. उनके शव को चीटियां खा रही थीं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत सभी मोरों को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा. मिर्जापुर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि विंडम फाल रेंज में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु की सूचना मिली है. जिन्हें वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके शव को राष्ट्रीय सम्मान के साथ दफना दिया गया है. संभवतः इनकी हीट स्ट्रोक से मौत हुई.

यह भी पढ़ें: बरेली में एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही दलित छात्रा से रेप, आरोपी फरार

Last Updated : Jun 20, 2023, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.