ETV Bharat / bharat

बार्ज पी 305 हादसा : तीन अधिकारी गिरफ्तार, हादसे में डूबे थे 71 लाेग - बार्ज पी 305 हादसा

मुंबई के तट पर ताैकते चक्रवात के दौरान बार्ज पी 305 के डूबने के मामले में एक शिपिंग कंपनी के निदेशक समेत तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

बजरा
बजरा
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 9:27 PM IST

मुंबई : पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पापा शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड के तीन अधिकारियों प्रसाद गनपत राणे (43), नितिन कुमार सिंह (32) और अखिलेश्वर तिवारी (49) को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि राणे कंपनी के प्रबंधक हैं जबकि सिंह निदेशक और तिवारी तकनीकी अधीक्षक के तौर पर काम करते हैं.

अपने अपतटीय गैस और तेल क्षेत्रों के रख-रखाव के लिये ओएनजीसी की ओर से नियुक्त ठेकेदार को कंपनी की ओर से प्रदान किया गया बार्ज पी 305 (चौड़ी पेंदी वाली नौका) 17 मई को ताैकते चक्रवात की चपेट में आकर डूब गया था. इस बजरे का इस्तेमाल ठेकेदार के लिए काम करने वाले कर्मियों को समायोजित करने के लिए किया गया था. इस हादसे में कम से कम 71 लोग डूब गए जबकि 186 लोगों को नौसेना और तटरक्षक बल ने बचा लिया.

बजरे के मुख्य अभियंता मुस्ताफिजुर रहमान हुसैन शेख की शिकायत पर येलो गेट पुलिस थाने में इस संबंध में बजरे के कैप्टन राजेश कुमार बल्लव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें : बार्ज हादसा : इंजीनियर का वापस लौटने का परिवार से किया वादा पूरा नहीं हो सका

हादसे में बल्लव की भी मौत हो गयी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पापा शिपिंग कंपनी के तीनों अधिकारियों की भूमिका सामने आयी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एक अदालत ने तीनों को आठ जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पापा शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड के तीन अधिकारियों प्रसाद गनपत राणे (43), नितिन कुमार सिंह (32) और अखिलेश्वर तिवारी (49) को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि राणे कंपनी के प्रबंधक हैं जबकि सिंह निदेशक और तिवारी तकनीकी अधीक्षक के तौर पर काम करते हैं.

अपने अपतटीय गैस और तेल क्षेत्रों के रख-रखाव के लिये ओएनजीसी की ओर से नियुक्त ठेकेदार को कंपनी की ओर से प्रदान किया गया बार्ज पी 305 (चौड़ी पेंदी वाली नौका) 17 मई को ताैकते चक्रवात की चपेट में आकर डूब गया था. इस बजरे का इस्तेमाल ठेकेदार के लिए काम करने वाले कर्मियों को समायोजित करने के लिए किया गया था. इस हादसे में कम से कम 71 लोग डूब गए जबकि 186 लोगों को नौसेना और तटरक्षक बल ने बचा लिया.

बजरे के मुख्य अभियंता मुस्ताफिजुर रहमान हुसैन शेख की शिकायत पर येलो गेट पुलिस थाने में इस संबंध में बजरे के कैप्टन राजेश कुमार बल्लव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें : बार्ज हादसा : इंजीनियर का वापस लौटने का परिवार से किया वादा पूरा नहीं हो सका

हादसे में बल्लव की भी मौत हो गयी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पापा शिपिंग कंपनी के तीनों अधिकारियों की भूमिका सामने आयी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एक अदालत ने तीनों को आठ जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.