जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की विशेष जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए अवंतीपुरा पुलिस ने 42 आरआर और 180 बीएन सीआरपीएफ के साथ मिलकर बटागुंड और ददसरा त्राल गांव में तलाशी अभियान शुरू किया.
इस तलाशी अभियान के दौरान पेशेवर आतंकी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आतंकवादी त्राल और अवंतीपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों को हथियार, गोला-बारूद, रसद और परिवहन प्रदान करने में शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए आतंकी साथियों से पूछताछ के दौरान गांव डडसरा में गिरफ्तार आतंकी के घर से एक आईईडी सामग्री बरामद की गई. इसमें इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 08, एंटी मैकेनिज्म स्विच 07, दबाव स्विच, रिले तंत्र स्विच 03, एंटी माइन वायरलेस एंटीना 01 पीस बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें-भारत और चीन की सेना हट रहीं पीछे, पर एक बड़ा सवाल हुआ खड़ा
गिरफ्तार होने वालों की पहचान हुई
गिरफ्तार होने वालों में शफात अहमद सोफी पुत्र मुजफ्फर अहमद सोफी निवासी बटागुंड, माजिद मोहम्मद भट पुत्र लेफ्टिनेंट मोहम्मद भट निवासी डडसरा, उमर राशिद वानी पुत्र राशिद वानी निवासी डडसरा शामिल हैं.