ETV Bharat / bharat

केरल : समुद्र में तेल रिसाव की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

केरल सरकार ने सरकारी कंपनी त्रावणकोर टाइटेनियम प्रोडक्ट्स लिमिटेड से समुद्र में करीब 5,000 लीटर तेल का रिसाव होने की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

furnace
furnace
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 5:14 PM IST

तिरूवनंतपुरम : केरल सरकार ने सरकारी कंपनी त्रावणकोर टाइटेनियम प्रोडक्ट्स लिमिटेड से समुद्र में करीब 5,000 लीटर तेल का रिसाव होने की घटना की जांच के लिए बृहस्पतिवार को तीन सदस्यीय समिति गठित की है. उद्योग मंत्री ईपी जयराजन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस विषय में विस्तृत जांच की जरूरत है क्योंकि यह संज्ञान में आया है कि रिसाव से पर्यावरण से जुड़े कुछ मुद्दे पैदा हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि घटना की समिति द्वारा गहन जांच की जाएगी और 10 दिनों में सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. विभिन्न संगठनों ने आज सुबह कंपनी तक मार्च कर मछुआरों के लिए मुआवजे की मांग की.

गौरतलब है कि एक आकलन के मुताबिक बुधवार को कंपनी से करीब 5,000 लीटर फरनेस तेल का समुद्र में रिसाव हो गया. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रिसाव को आधे घंटे के अंदर बंद कर दिया गया और सफाई अभियान स्थानीय लोगों की मदद से जारी है.

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी प्रयागराज पहुंचीं, मौनी अमावस्या पर संगम में लगाईं डुबकी

सूत्रों ने बताया कि समुद्र तट पर सफाई कार्य अब भी जारी है.

तिरूवनंतपुरम : केरल सरकार ने सरकारी कंपनी त्रावणकोर टाइटेनियम प्रोडक्ट्स लिमिटेड से समुद्र में करीब 5,000 लीटर तेल का रिसाव होने की घटना की जांच के लिए बृहस्पतिवार को तीन सदस्यीय समिति गठित की है. उद्योग मंत्री ईपी जयराजन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस विषय में विस्तृत जांच की जरूरत है क्योंकि यह संज्ञान में आया है कि रिसाव से पर्यावरण से जुड़े कुछ मुद्दे पैदा हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि घटना की समिति द्वारा गहन जांच की जाएगी और 10 दिनों में सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. विभिन्न संगठनों ने आज सुबह कंपनी तक मार्च कर मछुआरों के लिए मुआवजे की मांग की.

गौरतलब है कि एक आकलन के मुताबिक बुधवार को कंपनी से करीब 5,000 लीटर फरनेस तेल का समुद्र में रिसाव हो गया. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रिसाव को आधे घंटे के अंदर बंद कर दिया गया और सफाई अभियान स्थानीय लोगों की मदद से जारी है.

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी प्रयागराज पहुंचीं, मौनी अमावस्या पर संगम में लगाईं डुबकी

सूत्रों ने बताया कि समुद्र तट पर सफाई कार्य अब भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.