ETV Bharat / bharat

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि: मुंबई में जल्द ही तैयार होंगे 3 बड़े अस्पताल - कोविड19 के मामलों में तेजी

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने मुंबई में आगामी पांच से छह सप्ताह में तीन बड़े अस्पताल स्थापित करने का फैसला किया है. बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल के अनुसार, इन अस्पतालों को शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किया जाएगा.

महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में कोरोना
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:35 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर मुंबई में आगामी पांच से छह सप्ताह में तीन बड़े अस्पताल स्थापित करने का फैसला किया है. शहर के बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने सोमवार को बताया कि इनमें से हर एक अस्पताल में 200 आईसीयू बिस्तरों समेत 2,000 बिस्तरों की क्षमता होगी और 70 प्रतिशत बिस्तरों में ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी.

उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों को शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किया जाएगा. चहल ने बताया कि उन्होंने कुछ चार और पांच सितारा होटलों से भी सीसीसी-2 सुविधा केंद्र (कोविड-19 के मरीजों के लिए देखभाल केंद्र) बनाने का अनुरोध किया है.

उन्होंने कहा कि जिन मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, उन्हें सीसीसी-2 सुविधाओं में स्थानांतरित करके जरूरतमंद मरीजों के लिए और बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे. इन सीसीसी-2 का प्रबंधन पेशेवर चिकित्सक करेंगे.

पढ़ें- स्पुतनिक वी के इस्तेमाल पर विशेषज्ञ समिति करेगी बैठक, मिल सकती है मंजूरी

मुंबई में रविवार को संक्रमण के 9,986 नए मामले सामने आने के बाद, यहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,20,498 हो गई तथा 79 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 12,023 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में इस समय 92,464 मरीज उपचाराधीन हैं.

बिस्तरों की संख्या के बारे में बीएमसी की ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मुंबई के 141 अस्पतालों में 19,151 बिस्तर हैं. चहल ने बताया कि 19,151 बिस्तरों में से कोविड-19 के उपचार के लिए समर्पित अस्पतालों में 3,777 बिस्तर खाली हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर मुंबई में आगामी पांच से छह सप्ताह में तीन बड़े अस्पताल स्थापित करने का फैसला किया है. शहर के बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने सोमवार को बताया कि इनमें से हर एक अस्पताल में 200 आईसीयू बिस्तरों समेत 2,000 बिस्तरों की क्षमता होगी और 70 प्रतिशत बिस्तरों में ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी.

उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों को शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किया जाएगा. चहल ने बताया कि उन्होंने कुछ चार और पांच सितारा होटलों से भी सीसीसी-2 सुविधा केंद्र (कोविड-19 के मरीजों के लिए देखभाल केंद्र) बनाने का अनुरोध किया है.

उन्होंने कहा कि जिन मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, उन्हें सीसीसी-2 सुविधाओं में स्थानांतरित करके जरूरतमंद मरीजों के लिए और बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे. इन सीसीसी-2 का प्रबंधन पेशेवर चिकित्सक करेंगे.

पढ़ें- स्पुतनिक वी के इस्तेमाल पर विशेषज्ञ समिति करेगी बैठक, मिल सकती है मंजूरी

मुंबई में रविवार को संक्रमण के 9,986 नए मामले सामने आने के बाद, यहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,20,498 हो गई तथा 79 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 12,023 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में इस समय 92,464 मरीज उपचाराधीन हैं.

बिस्तरों की संख्या के बारे में बीएमसी की ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मुंबई के 141 अस्पतालों में 19,151 बिस्तर हैं. चहल ने बताया कि 19,151 बिस्तरों में से कोविड-19 के उपचार के लिए समर्पित अस्पतालों में 3,777 बिस्तर खाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.