आगरा: टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान किक्रेट टीम की जीत का जश्न मनाने के आरोपी तीनों कश्मीरी छात्र सोमवार शाम जमानत पर रिहा हो गए. तीनों छात्रों की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हुई थी. मगर, स्थानीय जमानती नहीं मिलने की वजह से परिजनों को कश्मीर से यहां आना पड़ा था. पुलिस ने जमानतियों का वेरिफिकेशन किया. कश्मीर से वेरिफिकेशन की रिपोर्ट आने के बाद ही तीनों छात्रों की रिहाई का सोमवार को आदेश जारी हुआ.
गौरतलब है कि 30 मार्च को हाईकोर्ट ने आरोपी तीनों कश्मीरी छात्रों की जमानत (Kashmiri students bail) मंजूर की थी. जगदीशपुरा थाना पुलिस ने शासन से अनुमति मिलने पर आरोपी कश्मीरी छात्रों के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में जनवरी 2022 में चार्जशीट दाखिल की थी. मगर, 27 अक्टूबर 2021 से आरोपी तीनों कश्मीरी छात्र जेल में बंद हैं. कश्मीरी छात्रों की पैरवी कर रहे अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि हाईकोर्ट में लंबी बहस के बाद सिंगल बैंच के जज अजय भनौत ने 30 मार्च 2022 को तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों की जमानत मंजूर कर ली थी. जमानत के आदेश जारी हो गए. जिसमें एक कश्मीरी छात्र की जेल से रिहाई के लिए एक-एक लाख रुपये के दो जमानतदार होने चाहिए. स्थानीय लोग जमानत नहीं ले रहे हैं. इस वजह से देरी हो रही है. अब कश्मीर से परिजन और जमानतदार आ रहे हैं. ऐसे में आगरा आने पर जमानत के कागजात सीजीएम कोर्ट में पेश करने के बाद सभी छह जमानतदारों का व्यक्तिगत और हैसियत सत्यापन कराया जाएगा. इसमें समय लगेगा. ऐसे में अभी कश्मीरी छात्रों के जेल से जमानत पर रिहा होने में एक सप्ताह से अधिक समय लग सकता है.
पढ़ें: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज
यह था मामला : गौरतलब है कि गत 24 अक्टूबर-2021की दुबई में चल रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पर की जीत का बिचपुरी स्थिति आरबीएस कॉलेज में अध्ययनरत कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और सोकत अहमद गनी ने 24 अक्टूबर की रात रात जश्न मनाया था. कश्मीरी छात्रों ने जश्न का व्हाट्सएप स्टेटस भी लगाया था जो वायरल हो गया.
इस पर भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और सोकत अहमद गनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जगदीशपुरा पुलिस ने तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को गुरुवार को जेल भेज दिया. सीएम योगी के आदेश पर पुलिस ने देशद्रोह की धारा भी छात्रों पर लगाई है.