ETV Bharat / bharat

मैसाचुसेट्स में सड़क दुर्घटना में तीन भारतीय छात्रों की मौत

कनेक्टिकट के अलग-अगल विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे भारत के तीन छात्र पश्चिमी मैसाचुसेट्स में एक सड़क दुर्घटना में मारे गये. बर्कशायर जिला अटॉर्नी कार्यालय के एक बयान के अनुसार, शेफील्ड में सुबह करीब 5:30 बजे दुर्घटना में घायल हुए पांच अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने कहा कि सात लोगों को लेकर उत्तर की ओर जा रही एक मिनीवैन दक्षिण की ओर एक पिकअप ट्रक से टकरा गया.

मैसाचुसेट्स में सड़क दुर्घटना में तीन भारतीय छात्रों की मौत
मैसाचुसेट्स में सड़क दुर्घटना में तीन भारतीय छात्रों की मौत
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:27 AM IST

न्यूयॉर्क: अमेरिका के पश्चिमी मैसाचुसेट्स में एक कार के एक अन्य वाहन से टकरा जाने के कारण भारत के तीन छात्रों की मौत हो गई. बर्कशायर जिला अटॉर्नी कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि प्रेम कुमार रेड्डी गोडा (27), पवनी गुल्लापल्ली (22) और साई नरसिम्हा पटमसेट्टी (22) की इस हादसे में मौत हो गई. मैसाचुसेट्स राज्य और स्थानीय पुलिस दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर के मामले की जांच कर रहे हैं.

पढ़ें: यूक्रेन परमाणु एजेंसी ने 'डर्टी बम' संबंधी रूस के आरोप को किया खारिज

बयान में कहा गया है कि हादसे में पांच अन्य घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे उत्तर दिशा की ओर से आ रही एक कार दक्षिण दिशा की तरफ से आ रहे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई. कार में सवार चार अन्य मनोज रेड्डी डोंडा (23), श्रीधर रेड्डी चिंताकुंटा (22), विजीत रेड्डी गुम्माला (23) और हिमा ईश्वर्या सिद्दीरेड्डी (22) को इलाज के लिए बर्कशायर मेडिकल सेंटर ले जाया गया. अन्य वाहन के चालक अरमांडो बॉतिस्ता-क्रूज (46) को इलाज के लिए फेयरव्यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया.

(पीटीआई-भाषा)

न्यूयॉर्क: अमेरिका के पश्चिमी मैसाचुसेट्स में एक कार के एक अन्य वाहन से टकरा जाने के कारण भारत के तीन छात्रों की मौत हो गई. बर्कशायर जिला अटॉर्नी कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि प्रेम कुमार रेड्डी गोडा (27), पवनी गुल्लापल्ली (22) और साई नरसिम्हा पटमसेट्टी (22) की इस हादसे में मौत हो गई. मैसाचुसेट्स राज्य और स्थानीय पुलिस दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर के मामले की जांच कर रहे हैं.

पढ़ें: यूक्रेन परमाणु एजेंसी ने 'डर्टी बम' संबंधी रूस के आरोप को किया खारिज

बयान में कहा गया है कि हादसे में पांच अन्य घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे उत्तर दिशा की ओर से आ रही एक कार दक्षिण दिशा की तरफ से आ रहे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई. कार में सवार चार अन्य मनोज रेड्डी डोंडा (23), श्रीधर रेड्डी चिंताकुंटा (22), विजीत रेड्डी गुम्माला (23) और हिमा ईश्वर्या सिद्दीरेड्डी (22) को इलाज के लिए बर्कशायर मेडिकल सेंटर ले जाया गया. अन्य वाहन के चालक अरमांडो बॉतिस्ता-क्रूज (46) को इलाज के लिए फेयरव्यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.