काठमांडू : नेपाल के बीरगंज शहर में दो भारतीय नागरिकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन पर कर से बचने के लिए अवैध हुंडी लेन-देन का आरोप है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
नेपाल पुलिस मुख्यालय से जारी बयान के मुताबिक, गिरफ्तार भारतीय आरोपियों की पहचान मुकेश पटेल (29) निवासी मोतिहारी और विक्रम पटेल (25) निवासी पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है. पुलिस दल ने नेपाल-भारत सीमा के पास छपकैया-सिरसिया में अवैध रूप से हुंडी लेन-देन की गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की कार्रवाई की.
बयान के मुताबिक, तलाशी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से छुपाकर रखे गए 15 लाख नेपाली रुपये बरामद किए गए.
(पीटीआई-भाषा)