श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन सक्रिय सदस्यों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी (Hizbul OGW Arrested).
पुलिस ने बताया कि उन्हें हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे राष्ट्र विरोधी तत्वों के आवाजाही की सूचना मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार शाम दादरकूट-आलमगंज चौराहा पर एक चौकी स्थापित कर मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन संदिग्धों को रोका गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 13 कारतूस बरामद किए गए.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद अब्बास वागे, गौहर शफी मीर और निसार रहमान शेख के रूप में हुई है. मोहम्मद अब्बास इमामसाहब का निवासी है. जबकि गौहर शफी मीर और निसार रहमान शेख शोपियां के डीके पोरा के रहने वाले हैं.
प्रवक्ता ने बताया, ' तीनों लोगों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे आतंकवादी वारदात में शामिल थे और आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को सहायता प्रदान कर रहे थे.'
नाका पर पकड़े गए तीनों : पुलिस ने कहा कि एक वाहन में अवैध हथियार और गोला-बारूद ले जाने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों के बारे में विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, कुलगाम पुलिस ने दादरकूट, आलमगंज चौराहे पर एक नाका लगाया. वहां मौजूद पुलिस दलों ने एक मोटरसाइकिल को रोक लिया. वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से हथियार मिले. उधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के मकसद से इस्तेमाल की गई तीन गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
(आईएएनएस)