अमरावती: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले की तीन छात्राओं की एक नदी में डूबने से मौत (three girl students drowned in river) हो गई. दरअसल, वेतापलेम के एक प्राइवेट स्कूल के कक्षा 10 के छात्र और शिक्षक अल्लूरी सीताराम राजू जिले के चिंतूर में छुट्टी पर गए थे. इस दौरान तीन स्कूली छात्राएं जी. जयश्री (14), सुवर्णा कमला (14) और गीतांजलि (14) गलती से चिंतूर व्यू प्वाइंट पर सकिलेरू नदी में बह गईं.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद शवों को नदी से निकाला गया. वहीं, मीडिया के माध्यम से घटना की सूचना पाकर बच्चियों के अभिभावक वेतापलेम स्थित स्कूल पहुंचे. स्कूल में ताला लगा होने पर वह स्कूल संस्थापक के घर गया और विवरण मांगा.
बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े दस बजे हादसा हुआ था, लेकिन अभिभावकों को दोपहर तक इसकी जानकारी नहीं दी गई. मृतक के परिजन रोते-बिलखते चिंतूर के लिए रवाना हो गए. एक ही स्कूल की तीन छात्राओं की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में दो दिनों के अंदर दो आदिवासी महिलाओं की बलात्कार के बाद हत्या