ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में तेज रफ्तार लॉरी ने तीन हाथियों को कुचला - हाथी सड़क दुर्घटना

आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में तीन हाथियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 10 बजे जब तीनों हाथी सड़क क्रॉस कर रहे थे उसी समय एक तेज रफ्तार लॉरी ने उन्हें कुचल दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 1:05 PM IST

चित्तूर : आंध्र प्रदेश में आम लोगों और हाथियों का आमना-सामना अक्सर ही होता रहता है. लेकिन ताजा खबर एक दुर्घटना में तीन हाथियों के मौत से जुड़ी है. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के पालमनेरू मंडल में एक सड़क हादसे में तीन हाथियों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि किसी ट्रक ने इन हाथियों को बेरहमी से कुचल दिया. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक लॉरी ट्रक की चपेट में आने से तीन नवजात हाथियों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन हाथी चित्तूर पलामनेरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगमरला क्रॉस पर सड़क पार कर रहे थे, तभी एक लॉरी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा ग्रामीणों की सूचना की पुष्टी करते हुए कहा कि सड़क पार करते समय ये तीनों हाथी एक लॉरी की चपेट में आ गये. अधिकारियों ने कहा कि यह घटना लॉरी ट्रक चालक की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई है. लॉरी चालक फिलहाल फरार है. लॉरी जब्त कर ली गई है.

उन्होंने कहा कि हम वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करेंगे. प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जायेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात दस बजे के करीब हुआ. जब हाथी सड़क पार कर रहे थे सभी तेजी गति से आती इस लॉरी ने उन्हें टक्कर मार दी. एक हाथी को पीठ में गंभीर चोट आयी और वह सड़क से दूर जाकर गिर गया. जबकि दूसरे हाथी की मौत ट्रक के नीचे कुचल जाने के कारण हुई. तीसरा हाथी ट्रक से टकरा कर सड़क के किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया. उसे भी टक्कर के बाद गंभीर चोट लगी थी. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

स्थानीय लोगों ने कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक से फलों की ढुलाई करने वाले वाहन बहुत तेजी रफ्तार से चलते हैं. हालांकि, उनका इरादा फलों को जल्दी से जल्दी बाजार पहुंचाने का होता है. लेकिन सड़क बाड़ निर्माण का काम पूरा नहीं होने के कारण कई बार जंगली जानवर उनकी चपेट में आ जाते हैं.

चित्तूर : आंध्र प्रदेश में आम लोगों और हाथियों का आमना-सामना अक्सर ही होता रहता है. लेकिन ताजा खबर एक दुर्घटना में तीन हाथियों के मौत से जुड़ी है. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के पालमनेरू मंडल में एक सड़क हादसे में तीन हाथियों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि किसी ट्रक ने इन हाथियों को बेरहमी से कुचल दिया. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक लॉरी ट्रक की चपेट में आने से तीन नवजात हाथियों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन हाथी चित्तूर पलामनेरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगमरला क्रॉस पर सड़क पार कर रहे थे, तभी एक लॉरी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा ग्रामीणों की सूचना की पुष्टी करते हुए कहा कि सड़क पार करते समय ये तीनों हाथी एक लॉरी की चपेट में आ गये. अधिकारियों ने कहा कि यह घटना लॉरी ट्रक चालक की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई है. लॉरी चालक फिलहाल फरार है. लॉरी जब्त कर ली गई है.

उन्होंने कहा कि हम वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करेंगे. प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जायेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात दस बजे के करीब हुआ. जब हाथी सड़क पार कर रहे थे सभी तेजी गति से आती इस लॉरी ने उन्हें टक्कर मार दी. एक हाथी को पीठ में गंभीर चोट आयी और वह सड़क से दूर जाकर गिर गया. जबकि दूसरे हाथी की मौत ट्रक के नीचे कुचल जाने के कारण हुई. तीसरा हाथी ट्रक से टकरा कर सड़क के किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया. उसे भी टक्कर के बाद गंभीर चोट लगी थी. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

स्थानीय लोगों ने कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक से फलों की ढुलाई करने वाले वाहन बहुत तेजी रफ्तार से चलते हैं. हालांकि, उनका इरादा फलों को जल्दी से जल्दी बाजार पहुंचाने का होता है. लेकिन सड़क बाड़ निर्माण का काम पूरा नहीं होने के कारण कई बार जंगली जानवर उनकी चपेट में आ जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.