देहरादून: उत्तराखंड राजभवन में आज से 3 दिनों के लिए वसंतोत्सव की शुरुआत की गई है. अगले तीन दिन तक राजभवन रंग-बिरंगे फूलों से सजा नजर आएगा. इस बार वसंतोत्सव में पहली बार 4 नई श्रेणियां, रूफटॉप गार्डनिंग, बोन्साई, टेरारियम को शामिल किया गया है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वसंतोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी राजभवन में मौजूद रहे.
शुक्रवार को देहरादून राजभवन में वसंत महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. अगले 3 दिनों तक चलने वाले इस फ्लॉवर शो में 700 से ज्यादा फ्लोरीकल्चर से जुड़े किसान प्रकृति की सबसे सुंदर रचना फूलों का प्रदर्शन करेंगे. अगले 3 दिनों तक चलने वाले इस कर्यक्रम के लिए उत्तराखंड राजभवन आम जनता के लिए खोल दिया गया है. अगले तीन दिन तक कोई भी व्यक्ति राजभवन आकर इस सुंदर फूलों से सजे मेले का लुफ्त उठा सकता है.
पढ़ें-Jageshwar Dham Holi: जागेश्वर धाम में चीर बंधन के साथ जमा होली का रंग
राजभवन में चल रहे इस वसंतोत्सव में 16 मुख्य प्रतियोगिताओं की 62 श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रतियोगिता में कुल 186 विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. इस बार वसंतोत्सव में पहली बार 4 नई श्रेणियां, रूफटॉप गार्डनिंग, बोन्साई, टेरारियम को शामिल किया गया है. राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है.
पढ़ें- बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने में लगी सरकार, नए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होंगे स्थापित
शुभारंभ के मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड राज्य एक पुष्प राज्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है. प्रदेश के कोने कोने से पुष्प किसान इस वसंत महोत्सव में आये हैं. यह फ्लोरीकल्चर से जुड़े किसानों के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म साबित होगा. राज्यपाल ने कहा मेले के पहले ही दिन ही काफी तादाद में लोगों का हुजूम इस बात का इशारा करता है कि लोग इस आयोजन को लेकर कितने उत्साहित हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा वसंत ऋतु में मां सरस्वती की सबसे ज्यादा आराधना की जाती है. वसंत ऋतु सबके लिए खुशी, प्रसन्नता और प्रगति का प्रतीक भी है.
इस मौके पर उद्यान विभाग के निदेशक एचएस बवेजा ने कहा कि फ्लोरीकल्चर को लेकर उत्तराखंड में किसानों का बेहद आकर्षण देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया पिछले साल इस कार्यक्रम में ढाई सौ किसानों ने प्रतिभाग किया था. इस बार 2 गुना संख्या से ज्यादा फ्लोरीकल्चर से जुड़े किसान इस आयोजन में शामिल हुए हैं. उद्यान निदेशक एसएस बवेजा ने कहा उत्तराखंड में फ्लोरीकल्चर का उज्जवल भविष्य है. हर तरह की क्लाइमेटिक कंडीशन रखने वाले उत्तराखंड राज्य में देहरादून एक ऐसा शहर बनने जा रहा है जहां पर देश की राजधानी तक भी फ्लावर सप्लाई किए जा सकेंगे.
पढ़ें- DDRF in Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के लिये डीडीआरएफ के जवानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
बवेजा ने बताया कि आगामी बजट में उद्यान विभाग तकरीबन 300 करोड़ का एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है. जिसके अंतर्गत उत्तराखंड में हल्द्वानी और देहरादून में फ्लोरीकल्चर की दो मंडियां स्थापित की जानी हैं. इससे भी उत्तराखंड में फ्लोरीकल्चर को एक नया आयाम मिलेगा.