अमरावती : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में पुलिस ने एक निजी ट्रैवल्स की बस से साढ़े तीन करोड़ की नकदी बरामद की है. इसके साथ ही तलाशी के दौरान पुलिस ने 50 लाख से अधिक सोना भी पकड़ा है.
पुलिस ने चेतन कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि पकड़ा गया कैश चेन्नई के रामचंद्र मेडिकल कॉलेज का है.
पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर के पक्षकार को मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस ने नकदी आयकर विभाग को सौंप दी है. छापे में पकड़ा गया सोना कुरनूल जिले के वेंकटरमन कॉलोनी स्थित पीएमजे ज्वेलरी का है.