दुर्गापुर: तीन छात्र दामोदर नदी में डूब गए. तीनों छात्र दुर्गापुर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि 10वीं छात्र स्कूल से भागकर बांकुड़ा के बरजोरा इलाके में मौज-मस्ती करने आए थे. इसी दौरान नदी में नहाते समय डूब गए. इस बीच, पुलिस और विशेष बचाव दल स्थानीय लोगों की मदद से तीनों छात्रों की तलाश कर रहे हैं. सभी छात्र दुर्गापुर एम.ए.एम.सी. टाउनशिप के निवासी हैं.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर 2.30 बजे दुर्गापुर के एक स्कूल के आठ छात्र बांकुड़ा की ओर एक होटल के सामने दामोदर नदी पर आए. इनमें से एक छात्र डूबने लगा जिसे बचाने के चक्कर में दो और छात्र डूब गए. पुलिस के मुताबिक डूबे तीनों छात्रों के नाम सौम्यजीत साहा, सुभोजित नस्कर, वीके सिल हैं. वे 16 साल के थे.
पिछले दो दिनों से कम दबाव के कारण बारिश हो रही है. यही वजह है कि उस वक्त लोगों की भीड़ दामोदर नदी के किनारे ज्यादा नहीं थी. एवीवी हाई स्कूल के 8 छात्रों में से एक सुमंत अधिकारी ने कहा, 'हम दोपहर 2:30 बजे स्कूल से निकले थे. उनमें से तीन दामोदर नदी में नहाने के लिए उतरे. पहले तो एक डूब गया. फिर उसे बचाने की कोशिश की गई. इसमें दो और डूब गए.'
घटना की सूचना पाकर छात्रों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है. स्थानीय मछुआरों ने भी जाल डाला है और तलाश शुरू कर दी है. गोताखोरों को सूचना दे दी गई है. हालांकि ख़राब मौसम इसमें बाधा डाल रहा था.