ETV Bharat / bharat

UP: उन्नाव में बुखार का कहर, एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

उन्नाव में बुखार व चेचक से ग्रसित एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. तीन बच्चों की मौते के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मोहल्ले में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

उन्नाव में तीन बच्चों की मौत.
उन्नाव में तीन बच्चों की मौत.
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 5:34 PM IST

जानकारी देते मृतक बच्चे के परिजन और सीएमओ सत्य प्रकाश.

उन्नावः जिले में बुखार व चेचक ने कहर बरपा रखा है. पुरवा कस्बे के दली गढ़ी मोहल्ले में बुखार व चेचक से ग्रसित एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. तीन बच्चों की मौत के बाद परिवार के साथ-साथ ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों मोहल्ले में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. टीम ने मिलते जुलते लक्षणों वाले 6 से अधिक बच्चों के ब्लड के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं और उन्हें दवाएं भी वितरित की हैं.

पुरवा कस्बे के दली गढ़ी मोहल्ले में रहने वाले इस्तियाक का बेटा एहतेशाम(10) उसके भाई रियाज का बेटा कामिल(5) व बेटी अनाबिया(2) को एक सप्ताह पहले बुखार हुआ था. परिजनों ने बताया कि वे लगातार उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी से दवा ले रहे थे. इसके बाद अनाबिया अपने ननिहाल चली गई, जबकि अन्य एहतेशाम व कामिल घर पर ही थे.

बीते 12 दिसंबर को एहतेशाम को तेज बुखार आया और उसकी मौत हो गई. अगले ही दिन कामिल की भी मौत हो गई. वहीं, बीते गुरुवार को ननिहाल में हालत बिगड़ने पर अनाबिया को घर लाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. बुखार से ग्रसित तीन बच्चों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में उन्नाव जिला अधिकारी व सीएमओ ने गांव जाकर पड़ताल की और बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिलाया.

तीन बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में कैंप कर गई हैं. जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे व उन्नाव के सीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश ने गांव जाकर वहां परिजनों से बात कर गांव में जो अन्य बच्चे बुखार से पीड़ित हैं उनकी देखभाल के लिए टीमें लगा दी हैं. सीएमओ सत्य प्रकाश ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली थी, उन्होंने टीमें भेजकर कार्रवाई शुरू करा दी. साथ ही यहां पर जो भी बच्चे बुखार से पीड़ित हैं, उनका टीकाकरण कराया जा रहा है. जल्द ही स्थित पर काबू पा लिया जाएगा.

पढ़ेंः सिविल अस्पताल की ओपीडी में घटे वायरल बुखार के मरीज, डॉक्टरों ने ली राहत की सांस

जानकारी देते मृतक बच्चे के परिजन और सीएमओ सत्य प्रकाश.

उन्नावः जिले में बुखार व चेचक ने कहर बरपा रखा है. पुरवा कस्बे के दली गढ़ी मोहल्ले में बुखार व चेचक से ग्रसित एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. तीन बच्चों की मौत के बाद परिवार के साथ-साथ ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों मोहल्ले में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. टीम ने मिलते जुलते लक्षणों वाले 6 से अधिक बच्चों के ब्लड के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं और उन्हें दवाएं भी वितरित की हैं.

पुरवा कस्बे के दली गढ़ी मोहल्ले में रहने वाले इस्तियाक का बेटा एहतेशाम(10) उसके भाई रियाज का बेटा कामिल(5) व बेटी अनाबिया(2) को एक सप्ताह पहले बुखार हुआ था. परिजनों ने बताया कि वे लगातार उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी से दवा ले रहे थे. इसके बाद अनाबिया अपने ननिहाल चली गई, जबकि अन्य एहतेशाम व कामिल घर पर ही थे.

बीते 12 दिसंबर को एहतेशाम को तेज बुखार आया और उसकी मौत हो गई. अगले ही दिन कामिल की भी मौत हो गई. वहीं, बीते गुरुवार को ननिहाल में हालत बिगड़ने पर अनाबिया को घर लाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. बुखार से ग्रसित तीन बच्चों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में उन्नाव जिला अधिकारी व सीएमओ ने गांव जाकर पड़ताल की और बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिलाया.

तीन बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में कैंप कर गई हैं. जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे व उन्नाव के सीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश ने गांव जाकर वहां परिजनों से बात कर गांव में जो अन्य बच्चे बुखार से पीड़ित हैं उनकी देखभाल के लिए टीमें लगा दी हैं. सीएमओ सत्य प्रकाश ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली थी, उन्होंने टीमें भेजकर कार्रवाई शुरू करा दी. साथ ही यहां पर जो भी बच्चे बुखार से पीड़ित हैं, उनका टीकाकरण कराया जा रहा है. जल्द ही स्थित पर काबू पा लिया जाएगा.

पढ़ेंः सिविल अस्पताल की ओपीडी में घटे वायरल बुखार के मरीज, डॉक्टरों ने ली राहत की सांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.