ETV Bharat / bharat

यूपी के सीतापुर में हेट स्पीच का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के सीतापुर में एक वीडियो वायरल (video viral in sitapur) हो रहा है. इसमें भगवा कपड़े पहने एक युवक भाषण देता दिख रहा है. युवक मुस्लिम धर्म स्थल के बारे में भड़काऊ भाषण देने के साथ ही मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर बलात्कार की धमकी देता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैलने लगा है.

threatening
लखनऊ
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 3:16 PM IST

लखनऊ: यूपी के सीतापुर का एक वीडियो वायरल (video viral in sitapur) हो रहा है, जिसमें भगवा कपड़े पहने एक युवक हेट स्पीच देते दिख रहा है. युवक मुस्लिम धर्म स्थल के बारे में भड़काऊ भाषण देने के साथ मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर बलात्कार की धमकी देते नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैलने लगा है. वायरल वीडियो सीतापुर के खैराबाद का बताया जा रहा है.

पुलिस ने वीडियो की जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो में सीतापुर जिले खैराबाद में मस्जिद के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए भगवा वस्त्र पहने एक युवक मुस्लिम धर्म स्थल के बारे में भड़काऊ भाषण देता दिख रहा है. इसके साथ ही वो मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी देते दिख रहा है. वीडियो में गाड़ी में बैठा कथित महंत कह रहा है कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में किसी लड़की को परेशान करता है. तो वो मुस्लिम महिलाओं का अपहरण करेगा और सार्वजनिक रूप से उनका बलात्कार करेगा. वहीं भीड़ जय श्रीराम के नारे लगाकर उसका जय-जयकार कर रही है.

भगवा वस्त्र पहने युवक का बलात्कार की धमकी देते हुए वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- हनी ट्रैप का शिकार हुआ था मुर्तजा, ISIS कैंप से लड़की ने भेजी थी तस्वीरें

स्थानीय लोगों के मुताबिक हेट स्पीच का 2 मिनट 9 सेकंड का यह वीडियो दो अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, जब सीतापुर के खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास ने नवरात्रि के अवसर पर एक जुलूस निकाला था. आरोप है कि जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा तो उसने लाउड स्पीकर पर नफरती भाषण देना शुरू कर दिया. डीआईजी/एसएसपी सीतापुर आरपी सिंह ने बताया कि वीडियो जानकारी में आने पर खैराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो का परीक्षण किया जा रहा है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: यूपी के सीतापुर का एक वीडियो वायरल (video viral in sitapur) हो रहा है, जिसमें भगवा कपड़े पहने एक युवक हेट स्पीच देते दिख रहा है. युवक मुस्लिम धर्म स्थल के बारे में भड़काऊ भाषण देने के साथ मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर बलात्कार की धमकी देते नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैलने लगा है. वायरल वीडियो सीतापुर के खैराबाद का बताया जा रहा है.

पुलिस ने वीडियो की जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो में सीतापुर जिले खैराबाद में मस्जिद के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए भगवा वस्त्र पहने एक युवक मुस्लिम धर्म स्थल के बारे में भड़काऊ भाषण देता दिख रहा है. इसके साथ ही वो मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी देते दिख रहा है. वीडियो में गाड़ी में बैठा कथित महंत कह रहा है कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में किसी लड़की को परेशान करता है. तो वो मुस्लिम महिलाओं का अपहरण करेगा और सार्वजनिक रूप से उनका बलात्कार करेगा. वहीं भीड़ जय श्रीराम के नारे लगाकर उसका जय-जयकार कर रही है.

भगवा वस्त्र पहने युवक का बलात्कार की धमकी देते हुए वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- हनी ट्रैप का शिकार हुआ था मुर्तजा, ISIS कैंप से लड़की ने भेजी थी तस्वीरें

स्थानीय लोगों के मुताबिक हेट स्पीच का 2 मिनट 9 सेकंड का यह वीडियो दो अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, जब सीतापुर के खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास ने नवरात्रि के अवसर पर एक जुलूस निकाला था. आरोप है कि जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा तो उसने लाउड स्पीकर पर नफरती भाषण देना शुरू कर दिया. डीआईजी/एसएसपी सीतापुर आरपी सिंह ने बताया कि वीडियो जानकारी में आने पर खैराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो का परीक्षण किया जा रहा है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.