लखनऊ : पुलिस के 112 नंबर पर शनिवार को किसी युवक ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को उड़ाने की सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद सरोजनीनगर पुलिस पूरे दिन हलकान रही. हालांकि बाद में सर्विलांस सेल की मदद से देर शाम युवक को अलीगंज से हिरासत में ले लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस की मानें तो शनिवार सुबह एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. यह सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई. बाद में सरोजनीनगर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से युवक को अलीगंज से खोज निकाला. फिलहाल युवक को सरोजनीनगर थाने पर लाकर सर्विलांस टीम और सरोजनीनगर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य का कहना है कि धमकी देने वाले युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. युवक को अलीगंज थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : बनारस में बढ़ रहे हैं सड़क हादसों को रोकने के लिए ऐप बनेगा मददगार, जानिए कैसे