ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : महीनेभर में 4 करोड़ की ड्रग्स, 2 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी - उत्तराखंड में 2 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है. इसी क्रम में पुलिस लगातार कार्रवाई कर अवैध शराब और कैश पकड़ रही है. 9 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 यानी बीते 1 महीने के दौरान अभी तक प्रदेश में शराब तस्करी के 1,012 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 45,343 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है.

thousands-of-liters-illegal-liquor
2 करोड़ की अवैध शराब भी पकड़ी
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 6:17 PM IST

देहरादून : इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आचार संहिता के दौरान सबसे ज्यादा शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. 9 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 यानी बीते 1 महीने के दौरान अभी तक प्रदेश में शराब तस्करी के 1,012 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 45,343 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है. तस्करी में बरामद शराब की कीमत 2 करोड़ 27 लाख 8 हजार से अधिक आंकी गई है.

आचार संहिता लागू होने के उपरांत पिछले 1 महीने में शराब तस्करी आरोप में अब तक 1,043 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि अंतिम समय में चुनाव प्रभावित करने की दिशा में मुख्यतः पहाड़ी जनपदों में शराब तस्करी के कारण प्रशासन पर चुनौती रहेगी. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आचार संहिता लगने के उपरांत पिछले एक माह के दरम्यान अब तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी मामले में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 177 मुकदमे दर्ज कर 190 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

इस दौरान 292 किलोग्राम से अधिक कई तरह के अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की गई है. बरामद अवैध नशा सामग्री की कीमत 4 करोड़ 63 लाख 72 हजार से अधिक आंकी गई है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान 6 करोड़ 85 लाख की अवैध शराब और कैश पकड़ा गया था. जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में 7 करोड़ 31 लाख रुपए की शराब और नकदी बरामद की गई थी.

अवैध हथियारों की धरपकड़: उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने की एक माह उपरांत अवैध हथियारों की धरपकड़ भी बड़े पैमाने पर की गई है. अभी तक इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत 215 मुकदमे दर्ज कर 225 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि इस कार्रवाई के दौरान अब तक 240 अवैध हथियार के साथ 116 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

भारतीय रुपए के साथ यूएस और ऑस्ट्रेलियन डॉलर भी बरामद: चुनावी मौसम के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वाड और स्टेटिक टीम द्वारा अभी तक राज्यभर में एक माह की कार्रवाई में 2 करोड़ 79 लाख 89 हजार 210 रुपए कैश पकड़ा है. कार्रवाई में बरामद कैश जिनका एक जगह से दूसरी जगह आवाजाही में कोई पुख्ता सबूत रिकॉर्ड बरामद नहीं हुआ है. बरामद नकदी में भारतीय करेंसी के साथ 347 यूएस डॉलर और 1900 ऑस्ट्रेलियन डॉलर भी सम्मिलित हैं.

लोगों को किया गया पाबंद: चुनाव आचार संहिता के अंतर्गत पिछले एक माह में चुनाव प्रभावित करने की आशंका के चलते एहतियातन अभी तक धारा 107 के तहत 44,897 लोगों को पाबंद किया गया है. जबकि धारा 116 के अंतर्गत अब तक 34,289 लोगों को पाबंद किया गया है. वहीं चुनाव आयोग के नियमानुसार पिछले एक माह में उत्तराखंड राज्य में कुल 56,773 लाइसेंसी आर्म्स में से 48,501 लाइसेंस धारकों के आर्म्स जमा कराये जा चुके हैं.

चुनाव आचार संहिता लगने के उपरांत बीते एक माह में 1,302 आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट तामील कराया जा चुका है. ऐसे में अब केवल 37 एनबीडब्ल्यू के मामले लंबित चल रहे हैं.

पढ़ें- पांच राज्यों में चुनाव का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू

देहरादून : इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आचार संहिता के दौरान सबसे ज्यादा शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. 9 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 यानी बीते 1 महीने के दौरान अभी तक प्रदेश में शराब तस्करी के 1,012 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 45,343 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है. तस्करी में बरामद शराब की कीमत 2 करोड़ 27 लाख 8 हजार से अधिक आंकी गई है.

आचार संहिता लागू होने के उपरांत पिछले 1 महीने में शराब तस्करी आरोप में अब तक 1,043 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि अंतिम समय में चुनाव प्रभावित करने की दिशा में मुख्यतः पहाड़ी जनपदों में शराब तस्करी के कारण प्रशासन पर चुनौती रहेगी. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आचार संहिता लगने के उपरांत पिछले एक माह के दरम्यान अब तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी मामले में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 177 मुकदमे दर्ज कर 190 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

इस दौरान 292 किलोग्राम से अधिक कई तरह के अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की गई है. बरामद अवैध नशा सामग्री की कीमत 4 करोड़ 63 लाख 72 हजार से अधिक आंकी गई है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान 6 करोड़ 85 लाख की अवैध शराब और कैश पकड़ा गया था. जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में 7 करोड़ 31 लाख रुपए की शराब और नकदी बरामद की गई थी.

अवैध हथियारों की धरपकड़: उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने की एक माह उपरांत अवैध हथियारों की धरपकड़ भी बड़े पैमाने पर की गई है. अभी तक इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत 215 मुकदमे दर्ज कर 225 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि इस कार्रवाई के दौरान अब तक 240 अवैध हथियार के साथ 116 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

भारतीय रुपए के साथ यूएस और ऑस्ट्रेलियन डॉलर भी बरामद: चुनावी मौसम के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वाड और स्टेटिक टीम द्वारा अभी तक राज्यभर में एक माह की कार्रवाई में 2 करोड़ 79 लाख 89 हजार 210 रुपए कैश पकड़ा है. कार्रवाई में बरामद कैश जिनका एक जगह से दूसरी जगह आवाजाही में कोई पुख्ता सबूत रिकॉर्ड बरामद नहीं हुआ है. बरामद नकदी में भारतीय करेंसी के साथ 347 यूएस डॉलर और 1900 ऑस्ट्रेलियन डॉलर भी सम्मिलित हैं.

लोगों को किया गया पाबंद: चुनाव आचार संहिता के अंतर्गत पिछले एक माह में चुनाव प्रभावित करने की आशंका के चलते एहतियातन अभी तक धारा 107 के तहत 44,897 लोगों को पाबंद किया गया है. जबकि धारा 116 के अंतर्गत अब तक 34,289 लोगों को पाबंद किया गया है. वहीं चुनाव आयोग के नियमानुसार पिछले एक माह में उत्तराखंड राज्य में कुल 56,773 लाइसेंसी आर्म्स में से 48,501 लाइसेंस धारकों के आर्म्स जमा कराये जा चुके हैं.

चुनाव आचार संहिता लगने के उपरांत बीते एक माह में 1,302 आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट तामील कराया जा चुका है. ऐसे में अब केवल 37 एनबीडब्ल्यू के मामले लंबित चल रहे हैं.

पढ़ें- पांच राज्यों में चुनाव का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.