ETV Bharat / bharat

दिवाली पर खुशबू बिखेरती और तैरती मोमबत्तियों से सजाए घर - दीयों का त्योहार दिवाली

दिवाली का मौका होता है, घर को सजाने तथा रोशनी से जगमगाने का. इस दिवाली भी आपके घर को सजाने तथा महकाने के लिए विभिन्न प्रकार के आकार और आकृतियों तथा अलग-अलग प्रकार की खुशबू वाली मोमबत्तियों से बाजार सज गया है.

decorate your House with candles
मोमबत्तियों से सजाए घर
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 10:02 AM IST

रोशनी के त्योहार दिवाली के लिए बाजार सज चुका हैं. दिवाली एक दिन का नहीं बल्कि पांच दिन का त्योहार माना जाता है. लोग इस अवसर पर लगभग सभी दिन अपने घर को दीयें मोमबत्तियों तथा विभिन्न प्रकार की रोशनियों से सजाते हैं. दिवाली के अवसर पर अलग-अलग प्रकार के दीयें तो हमारा ध्यान आकर्षित करते ही हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाली अलग-अलग प्रकार की मोमबत्तियां इस अवसर पर यकीनन सबका मन मोह लेती हैं. आज हम आपको बाजार में मिलने वाली ऐसी विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे इस दिवाली आप अपने घर को सजाने के साथ-साथ एक सुगंधित वातावरण भी तैयार कर सकते हैं.

बड़े-छोटे तथा दीयों के आकार वाली साधारण मोमबत्ती

normal candles
साधारण मोमबत्ती

दिवाली के अवसर पर कई लोग मिट्टी के दीयों के साथ छोटी मोमबत्तियों से भी घर को जगमगाते हैं. यह मोमबत्ती साधारण मोमबत्ती के आकार के साथ ही दीयों, छोटे-छोटे फूलों, सितारों तथा साधारण गोल व चौकोर आकार में बाजार में मिलती हैं. छोटी मोमबतियों के अलावा घर को सजाने के लिए बाजार में बड़े-बड़े आकार की मोमबत्तियां भी उपलब्ध हैं.

एरोमेटिक कैंडल्स

aromatic candles
एरोमेटिक कैंडल्स

एरोमेटिक कैंडल्स घर में रोशनी ही नहीं, बल्कि खुशबू भी फैलाती हैं. विभिन्न प्रकार की खुशबू और आकारों वाली यह मोमबत्तियां बाजार में सरलता से उपलब्ध है, और इनकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं है.

जेली कैंडल्स

jelly candles
जेली कैंडल्स

मुलायम और हिलते डुलते स्वरूप वाली ये मोमबत्तियां देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं. और दूसरी साधारण मोमबत्तियों के मुकाबले ज्यादा लंबे समय तक चलती हैं. कांच के पारदर्शी कुल्हड़ तथा लालटेन के साथ विभिन्न आकार में मिलने वाली ये मोमबत्तियां किसी भी कोने को एक नया लुक देने में सक्षम होती हैं.

फ्लोटिंग कैंडल्स

floating candles
फ्लोटिंग कैंडल्स

सेंटर टेबल पर एक बड़े कटोरे में तैरती हुई कैंडल्स आपके घर की सजावट को बढ़ाती हैं. कैंडल्स को पानी में तैरने दें और कटोरे में गुलाब और कमल की पंखुड़ियां डालें. यह देखने में बहुत सुंदर लगता है.

इलेक्ट्रिक कैंडल

electric candles
इलेक्ट्रिक कैंडल

इस दिवाली आप इलेक्ट्रिक कैंडल से भी अपने घर को सजा सकते हैं. मोमबत्ती के आकार वाली यह प्लास्टिक या फाइबर के कैंडल देखने में बिल्कुल मोमबत्ती जैसी ही लगती हैं, लेकिन बिजली की लौ के स्थान पर लाइट लगी होती है, जो कि सेल द्वारा संचालित होती है.

रोशनी के त्योहार दिवाली के लिए बाजार सज चुका हैं. दिवाली एक दिन का नहीं बल्कि पांच दिन का त्योहार माना जाता है. लोग इस अवसर पर लगभग सभी दिन अपने घर को दीयें मोमबत्तियों तथा विभिन्न प्रकार की रोशनियों से सजाते हैं. दिवाली के अवसर पर अलग-अलग प्रकार के दीयें तो हमारा ध्यान आकर्षित करते ही हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाली अलग-अलग प्रकार की मोमबत्तियां इस अवसर पर यकीनन सबका मन मोह लेती हैं. आज हम आपको बाजार में मिलने वाली ऐसी विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे इस दिवाली आप अपने घर को सजाने के साथ-साथ एक सुगंधित वातावरण भी तैयार कर सकते हैं.

बड़े-छोटे तथा दीयों के आकार वाली साधारण मोमबत्ती

normal candles
साधारण मोमबत्ती

दिवाली के अवसर पर कई लोग मिट्टी के दीयों के साथ छोटी मोमबत्तियों से भी घर को जगमगाते हैं. यह मोमबत्ती साधारण मोमबत्ती के आकार के साथ ही दीयों, छोटे-छोटे फूलों, सितारों तथा साधारण गोल व चौकोर आकार में बाजार में मिलती हैं. छोटी मोमबतियों के अलावा घर को सजाने के लिए बाजार में बड़े-बड़े आकार की मोमबत्तियां भी उपलब्ध हैं.

एरोमेटिक कैंडल्स

aromatic candles
एरोमेटिक कैंडल्स

एरोमेटिक कैंडल्स घर में रोशनी ही नहीं, बल्कि खुशबू भी फैलाती हैं. विभिन्न प्रकार की खुशबू और आकारों वाली यह मोमबत्तियां बाजार में सरलता से उपलब्ध है, और इनकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं है.

जेली कैंडल्स

jelly candles
जेली कैंडल्स

मुलायम और हिलते डुलते स्वरूप वाली ये मोमबत्तियां देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं. और दूसरी साधारण मोमबत्तियों के मुकाबले ज्यादा लंबे समय तक चलती हैं. कांच के पारदर्शी कुल्हड़ तथा लालटेन के साथ विभिन्न आकार में मिलने वाली ये मोमबत्तियां किसी भी कोने को एक नया लुक देने में सक्षम होती हैं.

फ्लोटिंग कैंडल्स

floating candles
फ्लोटिंग कैंडल्स

सेंटर टेबल पर एक बड़े कटोरे में तैरती हुई कैंडल्स आपके घर की सजावट को बढ़ाती हैं. कैंडल्स को पानी में तैरने दें और कटोरे में गुलाब और कमल की पंखुड़ियां डालें. यह देखने में बहुत सुंदर लगता है.

इलेक्ट्रिक कैंडल

electric candles
इलेक्ट्रिक कैंडल

इस दिवाली आप इलेक्ट्रिक कैंडल से भी अपने घर को सजा सकते हैं. मोमबत्ती के आकार वाली यह प्लास्टिक या फाइबर के कैंडल देखने में बिल्कुल मोमबत्ती जैसी ही लगती हैं, लेकिन बिजली की लौ के स्थान पर लाइट लगी होती है, जो कि सेल द्वारा संचालित होती है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.