नई दिल्ली : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में वृद्धि की, जो एक जून से लागू होगी. इसकी वजह से कार और दोपहिया वाहनों का बीमा महंगा होने की संभावना है. मंत्रालय द्वारा अधिसूचित संशोधित दर के मुताबिक एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली निजी कारों के लिए प्रीमियम वर्ष 2019-20 के 2072 रुपये के मुकाबले अब 2094 रुपये होगा.
इसी प्रकार 1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपये के बजाय अब 3416 रुपये होगा. हालांकि 1500 से अधिक सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में कमी की गई है और यह 7,897 रुपये से घटकर 7890 रुपये हो जाएगा. इसी प्रकार 150 से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपये होगा जबकि 350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2804 रुपये होगी.
एक नजर में जानें प्रीमियम
- 1000 से 1500 सीसी इंजन वाली कार-अब 3416 रुपये
- 150 से 350 सीसी वाली बाइक- 1366 रुपये
पढ़ें- कोर्ट का बड़ा फैसला, एक सितंबर से वाहनों का बंपर-टू-बंपर बीमा अनिवार्य
(पीटीआई-भाषा)