नई दिल्ली : वीडी सावरकर (V D Savarkar) को महात्मा गांधी की हत्या में शामिल बताने संबंधी कथित टिप्पणी पर एक 'थिंक टैंक' ने अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल को पत्र लिखकर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के लिए उनकी सहमति मांगी है.
'अभिनव भारत कांग्रेस' और इसके संस्थापक पंकज फडनीस के पत्र में 28 मार्च, 2018 के एक फैसले का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था, "याचिकाकर्ता का यह कहना कि श्री सावरकर को गांधीजी की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है, गलत है.
थिंक टैंक ने ओवैसी को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में कहा था, "देश के उच्चतम न्यायालय के इस स्पष्ट कथन के बाद, यह कहने की गुंजाइश कहां है कि सावरकर ने गांधी जी की हत्या की थी, जैसा कि आपने कहा है?"
पढ़ें : राजनाथ के बयान पर बोले ओवैसी, ये लोग गांधीजी की जगह सावरकर को बना देंगे राष्ट्रपिता
थिंक टैंक ने 23 अक्टूबर को वेणुगोपाल को लिखे अपने पत्र में कहा, इसमें ओवैसी को संबोधित हमारे 15 अक्टूबर, 2021 के पत्र का संदर्भ है. उम्मीद की जा रही थी कि वह सीधे स्पष्टीकरण जारी करेंगे. दुर्भाग्य से, उक्त पत्र को उनके द्वारा स्वीकार भी नहीं किया गया है। इसलिए हम इस विषय पर ओवैसी की टिप्पणी के लिए सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के लिए आपकी सहमति चाहते हैं.
(पीटीआई-भाषा)