ETV Bharat / bharat

राजनीतिक दलदल से इतर मानवता के साथ खड़े हैं ये युवा खेवनहार - दिलीप पांडे

एक तरफ अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुटी हैं और कोरोना महामारी पर भी राजनीति से बाज नहीं आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ इन्हीं पार्टियों के कुछ युवा नेता समाज में मिसाल कायम कर रहे हैं. वे राजनीति से ऊपर उठकर 24 घंटे लोगों की सेवा में जुटे हैं. पेशे से वकील और भारतीय जनता युवा मोर्चा की सदस्य चारू प्रज्ञा, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ऐसे नाम हैं जो महामारी के संकटकाल में लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उभरे हैं.

These
These
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:35 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी में जब पूरा भारत त्राहिमाम कर रहा है ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में कुछ चेहरे हैं जो अपनी परवाह किए बगैर दिन-रात लोगों की मदद करने में जुटे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे मदद मांगने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

कोई ऑक्सीजन की मांग कर रहा है तो कोई रेमडेसिविर दवा की. कोई इनसे अस्पतालों में किसी गंभीर मरीज को दाखिला दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाता है. हर हाल में ये युवा नेता अपनी तरफ से मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ तो ऐसे मरीजों की भी इन युवाओं ने जान बचाई जो बस आखरी सांसे गिन रहे थे. मगर सोशल मीडिया के माध्यम से इन नेताओं तक पहुंची गुहार ने उन्हें तुरत वेंटिलेटर और ऑक्सीजन तक पहुंचाया. यह किसी एक पार्टी के नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेता हैं जो अपने राजनीतिक हित से ऊपर उठकर लोगों की मदद कर रहे हैं.

चारू प्रज्ञा जो भारतीय युवा मोर्चा की सदस्य और बीजेपी की मीडिया पैनलिस्ट हैं, युवा मोर्चा की एक टीम के साथ 24 घंटे लोगों की सेवा में जुटी हैं. उन्होंने ट्विटर और फोन के माध्यम से लगातार लोगों को ऑक्सीजन जरूरी दवाइयां मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने की कोशिश की है. चारू प्रज्ञा का कहना है कि उनका फोन 24 घंटे बज रहा है. यही वजह है कि अपने फोन को लगातार लोगों की मदद के लिए ऑन रखती हैं.

भाजपा की युवा नेता चारू प्रज्ञा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम से जो भी मदद हो पा रही है, कर रही हूं. हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता देश के अलग-अलग कोने में फैले हुए हैं. उनकी सहायता से ही हम देश के अलग-अलग राज्यों से मदद की आ रही मांग को पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. इस सवाल पर कि दिन भर में कितने ऐसे मदद के फोन आते हैं तो उन्होंने कहा कि अगर आप पूछें कि हम दिन भर में कितने फोन उठाते हैं या मैसेजेस का जवाब देते हैं तो यह संख्या मैं नहीं बता पाऊंगी क्योंकि यह अनगिनत है. लेकिन एक अंदाज के अनुसार स्क्रीन टाइम 14 से 15 घंटे का है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा की सदस्य चारू प्रज्ञा

उन्होंने बताया कि उनकी जो टीम है वह मिलकर एक साथ काम करती है. अस्पतालों से लगातार संपर्क में बने रहते हैं. कहां कितने बेड खाली हुए हैं, कहां पर हम लोगों को भर्ती करवा सकते हैं. कहां पर ऑक्सीजन की उपलब्धता है. इन तमाम बातों की जानकारी हमारी टीम के सदस्य लगातार फोन पर लेते रहते हैं.

चारू प्रज्ञा का कहना है कि कई बार पेशेंट की फैमिली से बात करना भी बहुत कठिन हो जाता है क्योंकि वे काफी परेशान और व्यथित होते हैं. इसलिए ऐसे समय में यह बहुत जरूरी है कि हम उनके साथ सहृदयता दिखाएं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों से अपील करूंगी जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वह जरूर आगे बढ़कर लोगों को प्लाज्मा डोनेट करें और लोगों की जान बचाएं.

वहीं भारतीय कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पिछले साल भी कोविड-19 दौर में लगातार लोगों को मदद पहुंचाते रहे थे. लोगों के घरों में उन्होंने खुद राशन भी पहुंचाया. इस बार कोविड-19 काल में श्रीनिवास सैकड़ों मरीजों की मदद की और ऑक्सीजन पहुंचाया. वे लगातार सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से अपनी टीम के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे 24 घंटे सोशल मीडिया और निजी माध्यमों के मदद से लोगों को लगातार दवाइयां ऑक्सीजन और जरूरतमंदों को अस्पताल में भर्ती करवा रहे हैं. इनके ट्विटर हैंडल पर भी मदद मांगने वालों की कतार लगी हुई है. दिलीप पांडे हरसंभव कोशिश करते हैं कि अलग-अलग राज्यों से आ रही इस मांग को या फिर देश की राजधानी दिल्ली में ही मुसीबत में फंसे इन मरीजों को हर हाल में वे प्रशासन के साथ मिलकर कुछ मदद पहुंचा सकें. अभी तक मदद मांगने वाले सैकड़ों में से काफी मरीजों की वे मदद कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी

ऐसे ही कुछ लोगों की थोड़ी सी मदद भी लोगों को की जिंदगी बचाने में काम आ रही है. यह अपने आप में समाज के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी में जब पूरा भारत त्राहिमाम कर रहा है ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में कुछ चेहरे हैं जो अपनी परवाह किए बगैर दिन-रात लोगों की मदद करने में जुटे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे मदद मांगने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

कोई ऑक्सीजन की मांग कर रहा है तो कोई रेमडेसिविर दवा की. कोई इनसे अस्पतालों में किसी गंभीर मरीज को दाखिला दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाता है. हर हाल में ये युवा नेता अपनी तरफ से मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ तो ऐसे मरीजों की भी इन युवाओं ने जान बचाई जो बस आखरी सांसे गिन रहे थे. मगर सोशल मीडिया के माध्यम से इन नेताओं तक पहुंची गुहार ने उन्हें तुरत वेंटिलेटर और ऑक्सीजन तक पहुंचाया. यह किसी एक पार्टी के नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेता हैं जो अपने राजनीतिक हित से ऊपर उठकर लोगों की मदद कर रहे हैं.

चारू प्रज्ञा जो भारतीय युवा मोर्चा की सदस्य और बीजेपी की मीडिया पैनलिस्ट हैं, युवा मोर्चा की एक टीम के साथ 24 घंटे लोगों की सेवा में जुटी हैं. उन्होंने ट्विटर और फोन के माध्यम से लगातार लोगों को ऑक्सीजन जरूरी दवाइयां मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने की कोशिश की है. चारू प्रज्ञा का कहना है कि उनका फोन 24 घंटे बज रहा है. यही वजह है कि अपने फोन को लगातार लोगों की मदद के लिए ऑन रखती हैं.

भाजपा की युवा नेता चारू प्रज्ञा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम से जो भी मदद हो पा रही है, कर रही हूं. हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता देश के अलग-अलग कोने में फैले हुए हैं. उनकी सहायता से ही हम देश के अलग-अलग राज्यों से मदद की आ रही मांग को पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. इस सवाल पर कि दिन भर में कितने ऐसे मदद के फोन आते हैं तो उन्होंने कहा कि अगर आप पूछें कि हम दिन भर में कितने फोन उठाते हैं या मैसेजेस का जवाब देते हैं तो यह संख्या मैं नहीं बता पाऊंगी क्योंकि यह अनगिनत है. लेकिन एक अंदाज के अनुसार स्क्रीन टाइम 14 से 15 घंटे का है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा की सदस्य चारू प्रज्ञा

उन्होंने बताया कि उनकी जो टीम है वह मिलकर एक साथ काम करती है. अस्पतालों से लगातार संपर्क में बने रहते हैं. कहां कितने बेड खाली हुए हैं, कहां पर हम लोगों को भर्ती करवा सकते हैं. कहां पर ऑक्सीजन की उपलब्धता है. इन तमाम बातों की जानकारी हमारी टीम के सदस्य लगातार फोन पर लेते रहते हैं.

चारू प्रज्ञा का कहना है कि कई बार पेशेंट की फैमिली से बात करना भी बहुत कठिन हो जाता है क्योंकि वे काफी परेशान और व्यथित होते हैं. इसलिए ऐसे समय में यह बहुत जरूरी है कि हम उनके साथ सहृदयता दिखाएं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों से अपील करूंगी जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वह जरूर आगे बढ़कर लोगों को प्लाज्मा डोनेट करें और लोगों की जान बचाएं.

वहीं भारतीय कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पिछले साल भी कोविड-19 दौर में लगातार लोगों को मदद पहुंचाते रहे थे. लोगों के घरों में उन्होंने खुद राशन भी पहुंचाया. इस बार कोविड-19 काल में श्रीनिवास सैकड़ों मरीजों की मदद की और ऑक्सीजन पहुंचाया. वे लगातार सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से अपनी टीम के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे 24 घंटे सोशल मीडिया और निजी माध्यमों के मदद से लोगों को लगातार दवाइयां ऑक्सीजन और जरूरतमंदों को अस्पताल में भर्ती करवा रहे हैं. इनके ट्विटर हैंडल पर भी मदद मांगने वालों की कतार लगी हुई है. दिलीप पांडे हरसंभव कोशिश करते हैं कि अलग-अलग राज्यों से आ रही इस मांग को या फिर देश की राजधानी दिल्ली में ही मुसीबत में फंसे इन मरीजों को हर हाल में वे प्रशासन के साथ मिलकर कुछ मदद पहुंचा सकें. अभी तक मदद मांगने वाले सैकड़ों में से काफी मरीजों की वे मदद कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी

ऐसे ही कुछ लोगों की थोड़ी सी मदद भी लोगों को की जिंदगी बचाने में काम आ रही है. यह अपने आप में समाज के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.