हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में भारत का अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. अपने आखिरी चरणों में पहुंच चुके ओलंपिक गेम्स में भारत को अभी भी पदक की उम्मीद कायम है. भारत की ओर से मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर तो वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.
बता दें, कुल मिलाकर भारत इस ओलंपिक में दो पदक जीत चुका है. भारत का तीसरा पदक भी बॉक्सिंग में पक्का हो चुका है. भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहन ने 69 किलोग्राम वेट कैटगर में सेमीफाइनल में पहुंच कर देश का तीसरा पदक पक्का कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 13: 4 अगस्त का शेड्यूल, इतिहास रचने की दहलीज पर होंगे ये खिलाड़ी
वहीं टोक्यो ओलंपिक का 12वां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. इससे पहले हॉकी में भारत की पुरुष टीम सेमीफाइनल का मुकाबला हार गई. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. वहीं, रेसलिंग में सोनम मलिक को हार मिली है.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: आंखों ही आंखों में इशारा हो गया...और अब हर कोई कर रहा सलाम
4 अगस्त को इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद
भारतीय महिला टीम: हॉकी
भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराने के बाद भारतीय महिला टीम को अब कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. भारतीय हॉकी इस साल के ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है. महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. अब सेमीफाइनल में बुधवार को अर्जेंटीना का सामना भारतीय महिलाओं से होगा.
लवलीना बोरगोहेन: बॉक्सिंग
टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic 2020) में एक मेडल पक्का कर चुकीं भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) इतिहास रचने की दलीज पर हैं. बुधवार को लवलीना मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ रिंग में उतरेंगी. अब तक शानदार खेल दिखा रहीं लवलीना सेमीफाइनल विजयी पंच जड़ ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनने की कोशिश करेंगी. 69 किग्रा वर्ग में खेल रहीं असम की 23 वर्षीय लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक होगा. लवलीना सेमीफाइनल सुबह 11 बजे से होगा.
नीरज चोपड़ा: एथलेटिक्स
23 साल के नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में भारत की पदक की उम्मीदों को पूरा करेंगे. जो वर्तमान में दुनिया में चौथे स्थान पर हैं, बुधवार को प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मौजूदा सीजन में चौथे स्थान पर काबिज नीरज चोपड़ा चौंकाने वाला परिणाम दे सकते हैं.