नई दिल्ली : राष्ट्रपति के लिए अधीर रंजन के बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. वह सोनिया गांधी से माफी की मांग कर रही है. बयान को लेकर गुरुवार को लोकसभा में हंगामा हुआ. शुक्रवार को भी इस विवाद के कारण संसद में हंगामा होने का आसार है. अधीर रंजन भले ही सफाई में कह रहे हैं कि उनसे चूक हुई है लेकिन असलियत कुछ और है. जब इस मामले को बीजेपी ने पकड़ लिया और संसद में आवाज उठाई तो उन्होंने गलती मानी.
बुधवार की दोपहर साढे बारह बजे के आसपास जब कांग्रेस के नेता विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे. अधीर रंजन अपनी तरफ से लाख सफाई पेश कर चुके हों लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग पर अड़ी है. तो ऐसे में लग रहा है कि आज फिर संसद में जोरदार हंगामा हो सकता है. कल बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी के सामने उन्हें जमकर खरी खरी सुनाई थी. जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और लोकसभा को स्थगित कर दिया गया.