न्यूयॉर्क : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत में मौजूदा सरकार को अलग तरह से दिखाने के लिए राजनीतिक कोशिश चल रही है और वहां सरकार की मनगढ़ंत राजनीतिक छवि तथा उसके वास्तविक कामकाज में अंतर है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्टर के साथ बातचीत में जयशंकर ने यह भी कहा कि महामारी की वजह से भारत इस समय बहुत तनावपूर्ण दौर से गुजर रहा है.
उन्होंने कहा, 'हम वास्तव में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में भोजन दे रहे हैं. पिछले साल कई महीने तक दिया और दूसरी लहर आने के बाद इस समय फिर से दे रहे हैं. हमने 40 करोड़ लोगों के बैंक खातों में पैसा भी डाला है.' जयशंकर ने कहा, 'हमारी सरकार ने यह किया है.'
उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मेरा मानना है कि जब वास्तविक शासकीय फैसलों की बात होती है, तो आप देखते हैं कि रची गयी मनगढ़ंत राजनीतिक छवि और वास्तव में हुए कामकाज में अंतर है.
मंत्री ने कहा कि हम भारतीय अपने लोकतंत्र को लेकर बेहद आश्वस्त हैं, भारत एक गहन बहुलवादी समाज है. जयशंकर ने आगे कहा कि अतीत में वोट बैंक की राजनीति पर बहुत अधिक निर्भरता थी, जो वोट बैंकों को उनकी पहचान, या उनकी मान्यताओं या जो कुछ भी है, के आधार पर आकर्षित कर रही है और यह तथ्य कि हम इससे अलग हो गए हैं यह स्पष्ट रूप से एक अंतर रहा है.
पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने कोरोना को बताया वैश्विक संकट, कहा- एकजुट होकर ही पा सकेंगे जीत
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत कई आस्थाओं और विश्वासों का देश है, दुनिया में हर जगह संस्कृति और पहचान से बहुत निकटता से जुड़ा हुआ है. अब हम अपने समाज में धर्मनिरपेक्षता को सभी धर्मों के लिए समान सम्मान के रूप में परिभाषित करते हैं. धर्मनिरपेक्षता का मतलब यह नहीं है कि आप इस मामले के लिए अपने स्वयं के विश्वास या किसी और के विश्वास से इनकार कर रहे हैं.