दावणगेरे: कर्नाटक के मांड्या विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रविकुमार गनीगा ने एक बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को प्रलोभन दे रही है. रविकुमार गनीगा का आरोप है कि जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने वाली टीम कांग्रेस विधायकों को खरीदने के लिए घर-घर जा रही है.
रविकुमार गनीगा ने दावा किया कि उनके पास इस संबंध वीडियो है. इसमें पैसे के लालच के साथ-साथ मंत्री पद की भी बात है. विधायक रविकुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'एक गिरोह यह कह रहा है कि उनके पास बहुत सारे विधायक हैं. वे अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली के लिए विशेष उड़ान भरेंगे. उनके पास पर्याप्त विधायक हैं. यह गिरोह हमारे कांग्रेस के चार विधायकों से मिला हुआ है. गिरोह में से एक बीएस येदियुरप्पा का पीए था.
हम पहले ही इसे सीएम सिद्धारमैया और डीसीएम डीके शिवकुमार के ध्यान में ला चुके हैं. उन्होंने हमारे विधायकों को निशाना बनाया है. सुबह उठने के बाद उनके पास कोई काम नहीं होता. उस गैंग में एक मैसूर और एक बेलगाम से है. वे हमारी सरकार को हटाने का दावा करते फिर रहे हैं. ऐसा करना ठीक नहीं है और यह लोकतंत्र के लिए हानिकारक है. वे विधायकों को 50 करोड़ रुपये के साथ मंत्री पद की पेशकश कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा,'हमारे विधायक ने बेलगाम के एक व्यक्ति द्वारा विधायक को खरीदने की कोशिश के बारे में विस्तृत जानकारी दी है. यह कदम चार दिशाओं से उठाया जा जा रहा है. गिरोह मैसूर, बेलगावी, अरसीकेरे आदि में इस प्रयास में जुटा है. यह सरकार को अस्थिर नहीं कर रहा है बल्कि विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह विफल हो जाएगा.'
मीडिया के एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक भी कांग्रेस में आ रहे हैं. हमने किसी को लालच नहीं दिया है. वे खुद कह रहे हैं कि पार्टी का विकास देखकर वे हमारे पास आएंगे. हमारे पास पहले से ही 136 विधायक हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी को पार्टी में नहीं बुला रहे हैं. बाद में डीके शिवकुमार के सीएम बनने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डीसीएम डीके शिवकुमार सीएम बनेंगे या नहीं, यह फैसला हाईकमान को करना है. गारंटी है कि ढाई साल बाद वह सीएम बनेंगे. इसमें कोई दो राय नहीं है, उन्होंने पार्टी के लिए काफी मेहनत भी की है. सीएम सिद्धारमैया ने भी कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं और पांच गारंटी दी है.