ETV Bharat / bharat

Theif Arrested: लड़कियों के हॉस्टल से मोबाइल व लेपटॉप चुराकर भागते वक्त कुएं में गिरा चोर, गिरफ्तार - चोर ने चुराए मोबाइल व लैपटॉप

तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक चोर ने छात्राओं के हॉस्टल से मोबाइल और लैपटॉप की चोरी की, जिसके बाद भागते समय वह एक कुएं में गिर गया.

The thief fell into the well while running away
चोरी कर भागते हुए कुएं में गिरा चोर
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 5:08 PM IST

चोरी कर भागते हुए कुएं में गिरा चोर

हैदराबाद: तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल से मोबाइल फोन और लैपटॉप चोरी करने के बाद एक चोर कुएं में गिर गया. घटना जिले के हसनपार्थी मंडल के अनंतसागर में शनिवार रात को हुई. चोर को कुएं में रात बितानी पड़ी और स्थानीय निवासियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद अगले दिन पुलिस ने उसे बाहर निकाला.

पुलिस के अनुसार, एसआर इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल में चोरी करने के बाद चोर गलती से कुएं में गिर गया था. शख्स ने स्वीकार किया कि हॉस्टल से चार मोबाइल फोन और लैपटॉप चुराकर भागते समय वह कुएं में गिर गया था. पुलिस द्वारा आगे की पूछताछ से पता चला कि उसने तीन दिनों में 14 सेल फोन और छह लैपटॉप की चोरी की है.

पढ़ें: Chhattisgarh News पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, जिंदा जले 3 लोग

छात्राओं का आरोप है कि चोरी के बावजूद प्रबंधन आवश्यक कार्रवाई करने में विफल रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उधर, चोर बाथरूम का दरवाजा तोड़कर हॉस्टल में घुस गया था. ऐसे में सुरक्षा की मांग को लेकर छात्राओं ने कॉलेज के सामने धरना दिया.

चोरी कर भागते हुए कुएं में गिरा चोर

हैदराबाद: तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल से मोबाइल फोन और लैपटॉप चोरी करने के बाद एक चोर कुएं में गिर गया. घटना जिले के हसनपार्थी मंडल के अनंतसागर में शनिवार रात को हुई. चोर को कुएं में रात बितानी पड़ी और स्थानीय निवासियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद अगले दिन पुलिस ने उसे बाहर निकाला.

पुलिस के अनुसार, एसआर इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल में चोरी करने के बाद चोर गलती से कुएं में गिर गया था. शख्स ने स्वीकार किया कि हॉस्टल से चार मोबाइल फोन और लैपटॉप चुराकर भागते समय वह कुएं में गिर गया था. पुलिस द्वारा आगे की पूछताछ से पता चला कि उसने तीन दिनों में 14 सेल फोन और छह लैपटॉप की चोरी की है.

पढ़ें: Chhattisgarh News पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, जिंदा जले 3 लोग

छात्राओं का आरोप है कि चोरी के बावजूद प्रबंधन आवश्यक कार्रवाई करने में विफल रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उधर, चोर बाथरूम का दरवाजा तोड़कर हॉस्टल में घुस गया था. ऐसे में सुरक्षा की मांग को लेकर छात्राओं ने कॉलेज के सामने धरना दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.