ETV Bharat / bharat

आदित्य L-1 की लांचिंग टीम में जौनपुर का युवा वैज्ञानिक भी शामिल, गांव में जश्न का माहौल - Aditya L1 news in hindi

आदित्य L-1 की सफल लॉन्चिंग में जौनपुर के लाल अमित सिंह ने इसरो के ऑपरेशन डायरेक्टर की भूमिका निभाई है. उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन में भी जटिल एनिमेशन और वीडियो बनाए थे जिससे चंद्रयान-3 मिशन की जटिल प्रक्रिया को समझाने में मदद मिली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 1:35 PM IST

जौनपुरः आदित्य L-1 की शनिवार को लांचिग के बाद देशभर में खुशी मनाई गई. वहीं, जौनपुर के जमैथा गांव में भी जोरदार जश्न मनाया गया. यहां के रहने वाले वैज्ञानिक अमित सिंह ने इसकी लॉन्चिंग में अहम भूमिका निभाई. इसरो में ऑपरेशन डायरेक्टर के पद पर तैनात अमित के गांव वाले घर में जश्न का माहौल है. आदित्य L-1 की लांचिंग होते ही उनके पूरे घर में तालियां गूंजने लगी. तब से घर में जश्न का माहौल है.

्िु
इसरो में साथियों के साथ अमित सिंह.

जौनपुर शहर से सटे जमैथा गांव निवासी अमित कुमार सिंह ने चंद्रयान-3 मिशन की महत्वपूर्ण घटनाओं की कल्पना करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कई एनिमेशन और वीडियो बनाए थे. इससे चंद्रयान-3 मिशन की जटिल प्रक्रिया को समझाने में मदद मिली. इन विज़ुअलाइजेशन ने जटिल लैंडिंग गतिशीलता को इस तरह से सरल बना दिया कि इसे समझना आसान हो गया. ये विजुअलाइजेशन जनता को मिशन के बारे में शिक्षित करने और वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने में सहायक होंगे. उनका कार्य सभी देश वाशियों के लिए प्रेरणादायक है. उनके पूरे गांव में जश्न का माहौल है. बता दें कि श्रीहरिकोटा लॉन्चिंग सेंटर से आदित्य L-1 मिशन को शनिवार को लांच किया गया था.


24 अगस्त को चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग पर सभी भारतीयों ने वैज्ञानिकों को बधाई दी थी. उसी तरह इसरो की टीम में ऑपरेशन डायरेक्टर के पद पर तैनात अमित सिंह ने चंद्रयान-3 मिशन के लिए सिमुलेशन और विजुअलाइजेशन के लिए मिशन संचालन प्रबंधक के रूप में कार्य किया. उन्होंने विभिन्न मिशन संचालन की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सिमुलेशन को विकसित करने और निष्पादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ये सिमुलेशन आवश्यक थे.

यह भी पढे़ं-सूर्ययान के लिए लॉन्चिंग पैड बनाने में सहयोगी एचईसी के इंजीनियरों को 20 माह से नहीं मिली सैलरी, पीएम से मिलने की लगाई गुहार

यह भी पढे़ं-Aditya L1 orbit Earth: बेंगलुरु के नेहरू तारामंडल के निदेशक बोले- आदित्य-एल1, 16 दिनों तक पृथ्वी की कक्षाओं में रहेगा

जौनपुरः आदित्य L-1 की शनिवार को लांचिग के बाद देशभर में खुशी मनाई गई. वहीं, जौनपुर के जमैथा गांव में भी जोरदार जश्न मनाया गया. यहां के रहने वाले वैज्ञानिक अमित सिंह ने इसकी लॉन्चिंग में अहम भूमिका निभाई. इसरो में ऑपरेशन डायरेक्टर के पद पर तैनात अमित के गांव वाले घर में जश्न का माहौल है. आदित्य L-1 की लांचिंग होते ही उनके पूरे घर में तालियां गूंजने लगी. तब से घर में जश्न का माहौल है.

्िु
इसरो में साथियों के साथ अमित सिंह.

जौनपुर शहर से सटे जमैथा गांव निवासी अमित कुमार सिंह ने चंद्रयान-3 मिशन की महत्वपूर्ण घटनाओं की कल्पना करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कई एनिमेशन और वीडियो बनाए थे. इससे चंद्रयान-3 मिशन की जटिल प्रक्रिया को समझाने में मदद मिली. इन विज़ुअलाइजेशन ने जटिल लैंडिंग गतिशीलता को इस तरह से सरल बना दिया कि इसे समझना आसान हो गया. ये विजुअलाइजेशन जनता को मिशन के बारे में शिक्षित करने और वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने में सहायक होंगे. उनका कार्य सभी देश वाशियों के लिए प्रेरणादायक है. उनके पूरे गांव में जश्न का माहौल है. बता दें कि श्रीहरिकोटा लॉन्चिंग सेंटर से आदित्य L-1 मिशन को शनिवार को लांच किया गया था.


24 अगस्त को चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग पर सभी भारतीयों ने वैज्ञानिकों को बधाई दी थी. उसी तरह इसरो की टीम में ऑपरेशन डायरेक्टर के पद पर तैनात अमित सिंह ने चंद्रयान-3 मिशन के लिए सिमुलेशन और विजुअलाइजेशन के लिए मिशन संचालन प्रबंधक के रूप में कार्य किया. उन्होंने विभिन्न मिशन संचालन की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सिमुलेशन को विकसित करने और निष्पादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ये सिमुलेशन आवश्यक थे.

यह भी पढे़ं-सूर्ययान के लिए लॉन्चिंग पैड बनाने में सहयोगी एचईसी के इंजीनियरों को 20 माह से नहीं मिली सैलरी, पीएम से मिलने की लगाई गुहार

यह भी पढे़ं-Aditya L1 orbit Earth: बेंगलुरु के नेहरू तारामंडल के निदेशक बोले- आदित्य-एल1, 16 दिनों तक पृथ्वी की कक्षाओं में रहेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.