जौनपुरः आदित्य L-1 की शनिवार को लांचिग के बाद देशभर में खुशी मनाई गई. वहीं, जौनपुर के जमैथा गांव में भी जोरदार जश्न मनाया गया. यहां के रहने वाले वैज्ञानिक अमित सिंह ने इसकी लॉन्चिंग में अहम भूमिका निभाई. इसरो में ऑपरेशन डायरेक्टर के पद पर तैनात अमित के गांव वाले घर में जश्न का माहौल है. आदित्य L-1 की लांचिंग होते ही उनके पूरे घर में तालियां गूंजने लगी. तब से घर में जश्न का माहौल है.
जौनपुर शहर से सटे जमैथा गांव निवासी अमित कुमार सिंह ने चंद्रयान-3 मिशन की महत्वपूर्ण घटनाओं की कल्पना करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कई एनिमेशन और वीडियो बनाए थे. इससे चंद्रयान-3 मिशन की जटिल प्रक्रिया को समझाने में मदद मिली. इन विज़ुअलाइजेशन ने जटिल लैंडिंग गतिशीलता को इस तरह से सरल बना दिया कि इसे समझना आसान हो गया. ये विजुअलाइजेशन जनता को मिशन के बारे में शिक्षित करने और वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने में सहायक होंगे. उनका कार्य सभी देश वाशियों के लिए प्रेरणादायक है. उनके पूरे गांव में जश्न का माहौल है. बता दें कि श्रीहरिकोटा लॉन्चिंग सेंटर से आदित्य L-1 मिशन को शनिवार को लांच किया गया था.
24 अगस्त को चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग पर सभी भारतीयों ने वैज्ञानिकों को बधाई दी थी. उसी तरह इसरो की टीम में ऑपरेशन डायरेक्टर के पद पर तैनात अमित सिंह ने चंद्रयान-3 मिशन के लिए सिमुलेशन और विजुअलाइजेशन के लिए मिशन संचालन प्रबंधक के रूप में कार्य किया. उन्होंने विभिन्न मिशन संचालन की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सिमुलेशन को विकसित करने और निष्पादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ये सिमुलेशन आवश्यक थे.