ETV Bharat / bharat

सस्ते स्मार्टफोन का इंतजार बढ़ा, दिवाली पर जियोफोन नेक्स्ट की लांचिंग, जानें कारण - रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन

बहुप्रतीक्षित किफायती स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट परीक्षण के उन्नत चरण में है और जियो के एक बयान के मुताबिक ये बाजार में दिवाली के त्योहारी सीजन से पहले आ जाएगा. हालांकि इससे उन लोगों को झटका लगा है जो 10 सितंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

JioPhone Next
JioPhone Next
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 7:04 PM IST

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि जियो और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा जियोफोन नेक्स्ट 10 सितंबर से उपलब्ध होगा. हालांकि अब इसे टाल दिया गया है और दिवाली के आसपास लांचिंग की नई घोषणा की गई है.

जियो ने अब एक बयान में कहा है कि दोनों कंपनियों ने आगे और सुधार के लिए सीमित उपयोगकर्ताओं के साथ जियोफोन नेक्स्ट का परीक्षण शुरू कर दिया है और दीवाली के त्योहारी सीजन तक इसे अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से काम जारी है.

बयान में आगे कहा गया कि इस अतिरिक्त समय से वैश्विक स्तर पर पूरे उद्योग में देखी जा रही अर्धचालकों की कमी को कम करने में भी मदद मिलेगी. जियो और गूगल ने कहा कि उन्होंने बहुप्रतीक्षित जियोफोन नेक्स्ट की पेशकश की दिशा में काफी प्रगति की है. इस फोन को दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से भारत में बना रही हैं.

यह भी पढ़ें-ई-कॉमर्स बाजार पर चीन का दबदबा

जियोफोन नेक्स्ट अपनी तरह का पहला उपकरण है, जिसमें एंड्राइड और प्ले स्टोर पर आधारित ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है. अनुमान है कि जियोफोन नेक्स्ट बेहद किफायती स्मार्टफोन होगा हालांकि इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि जियो और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा जियोफोन नेक्स्ट 10 सितंबर से उपलब्ध होगा. हालांकि अब इसे टाल दिया गया है और दिवाली के आसपास लांचिंग की नई घोषणा की गई है.

जियो ने अब एक बयान में कहा है कि दोनों कंपनियों ने आगे और सुधार के लिए सीमित उपयोगकर्ताओं के साथ जियोफोन नेक्स्ट का परीक्षण शुरू कर दिया है और दीवाली के त्योहारी सीजन तक इसे अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से काम जारी है.

बयान में आगे कहा गया कि इस अतिरिक्त समय से वैश्विक स्तर पर पूरे उद्योग में देखी जा रही अर्धचालकों की कमी को कम करने में भी मदद मिलेगी. जियो और गूगल ने कहा कि उन्होंने बहुप्रतीक्षित जियोफोन नेक्स्ट की पेशकश की दिशा में काफी प्रगति की है. इस फोन को दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से भारत में बना रही हैं.

यह भी पढ़ें-ई-कॉमर्स बाजार पर चीन का दबदबा

जियोफोन नेक्स्ट अपनी तरह का पहला उपकरण है, जिसमें एंड्राइड और प्ले स्टोर पर आधारित ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है. अनुमान है कि जियोफोन नेक्स्ट बेहद किफायती स्मार्टफोन होगा हालांकि इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.