ETV Bharat / bharat

मंत्री की बर्खास्तगी के मुद्दे पर विधान परिषद में हंगामा - बर्खास्तगी की मांग

बजट सत्र के 11वें दिन विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के सदस्यों ने खड़े होकर मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग की है.

mukesh
mukesh
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 7:54 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जारी है. आज बजट सत्र का 11वां दिन है. ऐसे में विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही आज जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के सदस्यों ने खड़े होकर मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग की है.

ये भी पढ़ें- बंगाल चुनाव : टीएमसी उम्मीदवारों की सूची जारी, सिर्फ नंदीग्राम से लड़ेंगी ममता

मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग
रामचंद्र पूर्वे सुनील कुमार सिंह सुबोध कुमार समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने एक अखबार में छपी खबर का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुवार को हाजीपुर में एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने मुकेश सहनी के भाई पहुंच गए. सवाल किया कि मुकेश सहनी के बदले उनकी गाड़ी से कैसे उनके भाई सरकारी कार्यक्रम में जा सकते हैं. उनके भाई कैसे एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री के बदले उनकी गाड़ी से जा सकते हैं. इसे लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. विपक्ष के नेताओं ने सदन में मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग की.

विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए भाई वीरेन्द्र.

नीतीश कुमार ने कहा- आश्चर्यजनक और गंभीर मामला

जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन पहुंचे तो सभी विरोधी दल के सदस्य खड़े होकर हंगामा करने लगे और मंत्री मुकेश सहनी को बर्खास्त करने की मांग करने लगे. इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा यह गंभीर मामला है. सीएम ने कहा यह आश्चर्यजनक है, पूरे मामले को देखेंगे.

सीएम नीतीश कुमार का बयान.

ये भी पढ़ें- पुलिस और ट्रक ड्राइवरों में झड़प, गोली लगने से खलासी की मौत

बजट सत्र पर भी कोरोना वायरस का असर
बता दें कि बिहार सरकार के स्कूल, कॉलेज और संस्थान बंद करने के साथ सार्वजनिक स्थलों वाले जगहों पर भी प्रतिबंध लगाने से यह तय है कि विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही फिलहाल टाली जा सकती है. ऐसे तो बजट सत्र 31 मार्च तक चलना है, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण फिलहाल 31 मार्च तक स्थगित हो सकता है. आज की बैठक के बाद ही तय होगा कि कितने दिन बैठक को टाला जाए.

पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जारी है. आज बजट सत्र का 11वां दिन है. ऐसे में विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही आज जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के सदस्यों ने खड़े होकर मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग की है.

ये भी पढ़ें- बंगाल चुनाव : टीएमसी उम्मीदवारों की सूची जारी, सिर्फ नंदीग्राम से लड़ेंगी ममता

मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग
रामचंद्र पूर्वे सुनील कुमार सिंह सुबोध कुमार समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने एक अखबार में छपी खबर का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुवार को हाजीपुर में एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने मुकेश सहनी के भाई पहुंच गए. सवाल किया कि मुकेश सहनी के बदले उनकी गाड़ी से कैसे उनके भाई सरकारी कार्यक्रम में जा सकते हैं. उनके भाई कैसे एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री के बदले उनकी गाड़ी से जा सकते हैं. इसे लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. विपक्ष के नेताओं ने सदन में मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग की.

विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए भाई वीरेन्द्र.

नीतीश कुमार ने कहा- आश्चर्यजनक और गंभीर मामला

जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन पहुंचे तो सभी विरोधी दल के सदस्य खड़े होकर हंगामा करने लगे और मंत्री मुकेश सहनी को बर्खास्त करने की मांग करने लगे. इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा यह गंभीर मामला है. सीएम ने कहा यह आश्चर्यजनक है, पूरे मामले को देखेंगे.

सीएम नीतीश कुमार का बयान.

ये भी पढ़ें- पुलिस और ट्रक ड्राइवरों में झड़प, गोली लगने से खलासी की मौत

बजट सत्र पर भी कोरोना वायरस का असर
बता दें कि बिहार सरकार के स्कूल, कॉलेज और संस्थान बंद करने के साथ सार्वजनिक स्थलों वाले जगहों पर भी प्रतिबंध लगाने से यह तय है कि विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही फिलहाल टाली जा सकती है. ऐसे तो बजट सत्र 31 मार्च तक चलना है, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण फिलहाल 31 मार्च तक स्थगित हो सकता है. आज की बैठक के बाद ही तय होगा कि कितने दिन बैठक को टाला जाए.

Last Updated : Mar 5, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.