ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : ग्रामीणों ने की विद्युत कंपनी के सुरक्षाकर्मी की हत्या, पढ़ें खबर

author img

By

Published : Jul 4, 2021, 10:19 AM IST

महाराष्ट्र की एक निजी विद्युत आपूर्ति कंपनी के सुरक्षाकर्मी की ग्रामीणों के एक समूह ने उस समय पीट-पीट कर हत्या कर दी. दरअसल, वह बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपने सहकर्मियों के साथ वहां गया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

हत्या
हत्या

ठाणे : महाराष्ट्र की एक निजी विद्युत आपूर्ति कंपनी के सुरक्षाकर्मी की ग्रामीणों के एक समूह ने उस समय पीट-पीट कर हत्या कर दी. दरअसल, वह बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपने सहकर्मियों के साथ वहां गया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी कस्बे के एक गांव के कटाई इलाके में तुकाराम पवार (सुरक्षाकर्मी) और विद्युत कंपनी में उसके साथ काम करने वाले अन्य लोग बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे. इस बीच 10 से 15 ग्रामीणों के एक समूह ने कंपनी के कर्मियों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और उन्हें बिजली नहीं काटने दी.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे भिवंडी के आईजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. निजामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.

पढ़ें : घर के बाहर खड़े युवक की चाकू मारकर हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे मामले में आगे कार्रवाई करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच पवार के बेटे ने आरोप लगाया है कि विद्युत कंपनी की चूक के कारण उसके पिता की मौत हुई. विद्युत कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बिजलानी ने संवाददाताओं से कहा कि बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ आमतौर पर इस प्रकार मुहिम चलाई जाती है और ऐसे में पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होती है.

उन्होंने कहा, कोई विशेष मुहिम चलाने पर हम पुलिस सुरक्षा लेते हैं.

(भाषा)

ठाणे : महाराष्ट्र की एक निजी विद्युत आपूर्ति कंपनी के सुरक्षाकर्मी की ग्रामीणों के एक समूह ने उस समय पीट-पीट कर हत्या कर दी. दरअसल, वह बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपने सहकर्मियों के साथ वहां गया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी कस्बे के एक गांव के कटाई इलाके में तुकाराम पवार (सुरक्षाकर्मी) और विद्युत कंपनी में उसके साथ काम करने वाले अन्य लोग बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे. इस बीच 10 से 15 ग्रामीणों के एक समूह ने कंपनी के कर्मियों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और उन्हें बिजली नहीं काटने दी.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे भिवंडी के आईजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. निजामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.

पढ़ें : घर के बाहर खड़े युवक की चाकू मारकर हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे मामले में आगे कार्रवाई करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच पवार के बेटे ने आरोप लगाया है कि विद्युत कंपनी की चूक के कारण उसके पिता की मौत हुई. विद्युत कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बिजलानी ने संवाददाताओं से कहा कि बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ आमतौर पर इस प्रकार मुहिम चलाई जाती है और ऐसे में पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होती है.

उन्होंने कहा, कोई विशेष मुहिम चलाने पर हम पुलिस सुरक्षा लेते हैं.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.