अहमदाबाद: इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल तैयारी में जुट गये हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए गुजरात कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चेयरमैन जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि गुजरात कांग्रेस अपना घोषणा पत्र बनाएगी, जबकि वडगाम विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से घोषणापत्र तैयार किया जायेगा. कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि अगर पार्टी उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देती है तो वह विभिन्न योजनाओं के तहत और काम करेंगे.
पढ़ें: बिलकिस बानो मामला: SC ने गुजरात सरकार से दो सप्ताह में मांगा जवाब
उन्होंने कहा हम राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लगातार लिखते बोलते हैं इसलिए हमें निशाना बनाया जाता है. पिछले महीने महेसाणा के टाउन कोर्ट में मुझे तीन महीने की सजा सुनाई गई थी इससे पहले एक मामले में छह महीने की सजा सुनाई गई है. हमें लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
पढ़ें: सीबीआई कोर्ट के पूर्व जज ने बिल्किस बानो के 11 दोषियों की रिहाई पर जतायी आपत्ति
जिग्नेश मेवाणी ने बिलकिस बानो के अपराधियों की रिहाई की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि बिलकिस भारत की बेटी है. हमारी बेटियों के दोषियों को रिहा करना. उनका स्वागत करना गुजरात का संस्कार नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो को न्याय दिलाने के लिए वे एक पैदल मार्च में भाग लेने जा रहे हैं. यह मार्च बाल्किस बानो के गांव रंधिकपुर से साबरमती आश्रम अहमदाबाद तक निकाला जाएगा.