ETV Bharat / bharat

आरएसएस ने बिपिन रावत की मृत्यु पर जताया शोक, कहा- देश ने महान रक्षा रणनीतिकार, देशभक्त खो दिया - RSS pays tribute to Bipin Rawat

आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की अचानक मृत्यु होना स्तब्धकारी है और देश के लिए बड़ा नुकसान है.

RSS pays tribute to Bipin Rawat
आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 12:56 AM IST

नई दिल्ली: आरएसएस (RSS) ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) की हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Coonoor Helicopter Crash) में मृत्यु पर बुधवार को दुख जताया और कहा कि देश ने एक 'महान रक्षा रणनीतिकार तथा सच्चा देशभक्त' खो दिया है.

आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) ने कहा कि जनरल रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना ने 'पराक्रम का नया आयाम' स्थापित किया था. होसबाले ने बयान जारी कर कहा, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की अचानक मृत्यु होना स्तब्धकारी है और देश के लिए बड़ा नुकसान है. उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने साहस का नया आयाम स्थापित किया था. उनके बयान को आरएसएस ने ट्वीट भी किया.

आरएसएस नेता ने कहा, उनकी मृत्यु से देश ने एक महान सुरक्षा रणनीतिकार, एक सच्चे देशभक्त और एक योग्य नेता को खो दिया है. आरएसएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सैनिकों की मृत्यु पर भावभीनी श्रद्धांजलि देता है.

पढ़ें: Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार

भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत(CDS BIPIN RAWAT), उनकी पत्नी और 11 अन्य की तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई. भारतीय वायु सेना एवं अन्य अधिकारियों ने कहा कि जनरल रावत और अन्य लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर संभवत: धुंध के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इस पर सवार 13 लोगों की मृत्यु हो गई. एक व्यक्ति दुर्घटना में बच गया है जिसका इलाज चल रहा है.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: आरएसएस (RSS) ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) की हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Coonoor Helicopter Crash) में मृत्यु पर बुधवार को दुख जताया और कहा कि देश ने एक 'महान रक्षा रणनीतिकार तथा सच्चा देशभक्त' खो दिया है.

आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) ने कहा कि जनरल रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना ने 'पराक्रम का नया आयाम' स्थापित किया था. होसबाले ने बयान जारी कर कहा, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की अचानक मृत्यु होना स्तब्धकारी है और देश के लिए बड़ा नुकसान है. उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने साहस का नया आयाम स्थापित किया था. उनके बयान को आरएसएस ने ट्वीट भी किया.

आरएसएस नेता ने कहा, उनकी मृत्यु से देश ने एक महान सुरक्षा रणनीतिकार, एक सच्चे देशभक्त और एक योग्य नेता को खो दिया है. आरएसएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सैनिकों की मृत्यु पर भावभीनी श्रद्धांजलि देता है.

पढ़ें: Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार

भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत(CDS BIPIN RAWAT), उनकी पत्नी और 11 अन्य की तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई. भारतीय वायु सेना एवं अन्य अधिकारियों ने कहा कि जनरल रावत और अन्य लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर संभवत: धुंध के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इस पर सवार 13 लोगों की मृत्यु हो गई. एक व्यक्ति दुर्घटना में बच गया है जिसका इलाज चल रहा है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.