जयपुर. राजस्थान के विधानसभा चुनाव का रण अंतिम दौर में पहुंच गया है. प्रदेश में इस बार 199 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. राजस्थान में 5 करोड़ से अधिक मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
निर्वाचन विभाग के मुताबिक 51507 मतदान केंद्रों पर 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. निष्पक्ष चुनाव के लिए 6247 सेक्टर अधिकारियों और 1,02,290 राजस्थान पुलिस, होम गार्ड, आरएसी और CAPF की 700 कंपनिंयों के सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 199 विधानसभा क्षेत्रों में 2 लाख 74 हजार 846 कर्मचारी मतदान को सम्पन्न कराएंगे.
पढ़ें:नोटिस का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांगी मोहलत, यह है मामला
36 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्रः मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मतदान के लिए कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें से 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी . प्रदेशभर में 65,277 बैलट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जाएंगी.
6287 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटीः प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 6287 माइक्रो आब्जर्वर और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो मतदान दलों से सतत समन्वय बनाकर कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर अधिकारियों को एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन भी दी जाएगी, जो ईवीएम संबंधी खराबी की सूचना होने पर सुधार और रिप्लेसमेंट की कार्रवाई करेंगे. ईवीएम संबंधी खराबी के त्वरित निराकरण के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो बेल के इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे जो सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र केन्द्रों पर पहुंचेंगे. बेल इंजीनियर के पास भी एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन रहेगी.
पढ़ें:भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी की अनूठी पहल, 4 एप किए डवलप, चुनाव में मिलेगी सहूलियत
2 लाख से ज्यादा मतदान कर्मीः प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान सम्पन्न कराएंगे. इनमें से 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबंधित मतदान केन्द्रों पर और 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्रों पर कमान संभालेंगे. सभी मतदान बूथों पर मतदान के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ लेते हुए वहां आने वाले दिव्यांगजन और 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ मतदाता अपना मत डाल सकेंगे. उन्होंने ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 1,02,290 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें 69,114 पुलिस कर्मी, 32,876 राजस्थान होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवानों का बल तैनात किया गया है. साथ ही CAPF की 700 कंपनिंयां तैनात की गई हैं. मतदान दिवस पर सघन जांच एवं निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वॉड, 3 एसएसटी दल तैनात रहेंगे . वहीं, संवेदनशील मतदान केन्द्रों में एक-एक अतिरिक्त एफएस और एसएसटी की तैनाती मतदान दिवस पर की जाएगी . प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम तीन क्यूआरटी की उपलब्धता रहेगी. गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब राज्यों से लगती 4850 किलोमीटर लम्बी अंतरराज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर बाहरी अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से सीलिंग और चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी.
मतदान के लिए 41,224 वाहन अधिग्रहितः मतदान के दिन सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर कम्यूनिकेशन टीम बनाई गई है. इस टीम में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी, मॉकपोल होने की जानकारी, उसके बाद मतदान शुरू होने, मतदान का प्रतिशत जैसी जानकारियां मतदान केन्द्रों पर नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा कर संकलित करेंगे . मतदान के लिए कुल 41,224 बड़े तथा छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. पुलिस बल तथा मतदान दलों के लिए 17,617 वाहन, सेक्टर ऑफिसर के लिए 20,844 छोटे यात्री वाहन, और ईवीएम मशीन के लाने ले जाने के लिए 2470 ट्रक व मिनी ट्रक अधिग्रहित किए गए हैं .