हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है और भाजपा की लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी, जब तक कि मौजूदा सरकार सत्ता से बाहर नहीं हो जाती.
यहां पास के चेवेल्ला में 'विजय संकल्प सभा' शीर्षक से एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि अगर तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आती है तो मुसलमानों के लिए आरक्षण हटा दिया जाएगा. दक्षिणी राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.
शाह ने कहा कि 'तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस की उलटी गिनती शुरू हो गई है, जो पिछले आठ-नौ वर्षों से राज्य में भ्रष्ट सरकार चला रही है.' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'केसीआर को पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री की सीट खाली नहीं है. मोदी अगले चुनाव के बाद भी प्रधानमंत्री रहेंगे. उन्होंने केसीआर से पहले सीएम की सीट सुरक्षित करने के लिए बहुत कुछ किया है.' उन्होंने कहा कि 'सीएम केसीआर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों से दूर नहीं रख सकते हैं.'
उन्होंने केसीआर पर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने साफ कर दिया कि गाड़ी की स्टेयरिंग मजलिस के हाथ में है और बीजेपी मजलिस से डरने वाली नहीं है. शाह ने कहा कि 'टीएसपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं, केसीआर लीक के बारे में एक शब्द भी नहीं बोलते हैं. सीएम युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. पेपर लीक से बेरोजगारों का जीवन अंधकारमय हो गया है.'
शाह ने कहा कि 'पेपर लीक होने के मामले में जिस बंदी संजय से पूछताछ की गई, उसे जेल में डाल दिया गया. संजय को 24 घंटे के अंदर जमानत मिल गई.' शाह ने कहा कि 'भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल जाने का डर नहीं है. हमारे कार्यकर्ता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक आपको सत्ता से बाहर नहीं किया जाता.'
शाह ने कहा कि 'अगर राज्य में बीजेपी सत्ता में आई तो हम चोरों को जेल में डाल देंगे. हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे. मैं केसीआर को फिर से बता दूं.. हमारे लोग जेलों से नहीं डरते. क्या इन लीक्स की सरकार, जारी रहने के लायक है? TSPSC लीकेज की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज द्वारा की जानी चाहिए.'
अमित शाह ने तेलंगाना की जनता से अपील की कि बीजेपी को भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जिताएं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी दुनिया बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) और केसीआर के खिलाफ जनता के आक्रोश को देख रही है.