ETV Bharat / bharat

मुंबई के एक निजी स्कूल में बच्चों को अजान सिखाने का मामला आया सामने, शिवसेना शिंदे गुट ने किया विरोध - अजान सिखाने का वीडियो वायरल

मुंबई में कांदिवली स्थित एक स्कूल में सुबह की नमाज के वक्त बच्चों को नमाज पढ़ाने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने यहां नारेबाजी की और आरोपी मुस्लिम अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान कई घंटों तक स्कूल के बाहर हंगामा चलता रहा.

Uproar over teaching of Azaan in Mumbai school
मुंबई के स्कूल में अजान सिखाने को लेकर हंगामा
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 7:08 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के कांदिवली स्थित कपोल स्कूल में सुबह की अजान सिखाने का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना शिंदे समूह के कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा किया. शिवसेना के बाद बीजेपी विधायक योगेश सागर पूर्व पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल में घुस गए और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कई घंटे तक हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, जय श्री राम, 'दुर्गा बन तू काली बन, कभी ना बुरके वाली बन' जैसे नारे लगाए, हालांकि भाजपा कार्यकर्ता स्कूल के बाहर खड़े रहे.

बीजेपी की मांग के बाद अजान देने वाले टीचर को स्कूल प्रिंसिपल ने सस्पेंड कर दिया है. घटना के बाद से ही स्कूलों में अजान पढ़ाने का मुद्दा गरमा गया. परिजनों ने आरोपी अध्यापक पर धर्मांतरण की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अभिभावक रितेश तिवारी ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने गलती स्वीकार कर ली है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई के कांदिवली पश्चिम महावीर नगर स्थित कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल में जब यह बात सामने आई कि नमाज के दौरान बच्चों को अजान के लिए बुलाया जाता है तो स्कूली बच्चों के परिजनों में विरोध जताया.

पुलिस ने कहा कि इसके बाद ही स्कूल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई. बच्चों के माता-पिता ने अजान देने वाले मुस्लिम शिक्षक को स्कूल से निकालने की मांग की. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को विवाद शांत करने के लिए बीच-बचाव करना पड़ा. इससे पहले शिव सेना शिंदे गुट के कार्यकर्ता यहां पहुंचे थे.

उसके बाद बीजेपी के स्थानीय विधायक योगेश सागर ने भी इस घटना का विरोध किया था. सागर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह का काम स्कूल प्रशासन ने जानबूझकर किया है. दूसरी ओर, उन्होंने यह भी मांग की कि स्कूल प्रशासन को अजान सिखाने वाले शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में स्कूल में कोई शिक्षक इस तरह की हरकत न करे.

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के कांदिवली स्थित कपोल स्कूल में सुबह की अजान सिखाने का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना शिंदे समूह के कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा किया. शिवसेना के बाद बीजेपी विधायक योगेश सागर पूर्व पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल में घुस गए और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कई घंटे तक हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, जय श्री राम, 'दुर्गा बन तू काली बन, कभी ना बुरके वाली बन' जैसे नारे लगाए, हालांकि भाजपा कार्यकर्ता स्कूल के बाहर खड़े रहे.

बीजेपी की मांग के बाद अजान देने वाले टीचर को स्कूल प्रिंसिपल ने सस्पेंड कर दिया है. घटना के बाद से ही स्कूलों में अजान पढ़ाने का मुद्दा गरमा गया. परिजनों ने आरोपी अध्यापक पर धर्मांतरण की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अभिभावक रितेश तिवारी ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने गलती स्वीकार कर ली है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई के कांदिवली पश्चिम महावीर नगर स्थित कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल में जब यह बात सामने आई कि नमाज के दौरान बच्चों को अजान के लिए बुलाया जाता है तो स्कूली बच्चों के परिजनों में विरोध जताया.

पुलिस ने कहा कि इसके बाद ही स्कूल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई. बच्चों के माता-पिता ने अजान देने वाले मुस्लिम शिक्षक को स्कूल से निकालने की मांग की. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को विवाद शांत करने के लिए बीच-बचाव करना पड़ा. इससे पहले शिव सेना शिंदे गुट के कार्यकर्ता यहां पहुंचे थे.

उसके बाद बीजेपी के स्थानीय विधायक योगेश सागर ने भी इस घटना का विरोध किया था. सागर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह का काम स्कूल प्रशासन ने जानबूझकर किया है. दूसरी ओर, उन्होंने यह भी मांग की कि स्कूल प्रशासन को अजान सिखाने वाले शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में स्कूल में कोई शिक्षक इस तरह की हरकत न करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.