श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के डाउनटाउन इलाके में आतंकियों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. बता दें जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के रैनावरी इलाके में आंतकियों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया है. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मौके पर तलाशी अभियान शुरू किया है. 16 जुलाई 2021 को श्रीनगर के आलमदार कॉलोनी में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे. दोनों आतंकी श्रीनगर के नाटीपुरा इलाके के रहने वाले थे. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने हाल ही में कहा था कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों की सूचना मिल रही है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें :अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया
इससे पहले जुलाई 2020 में, पुलिस ने दावा किया था कि श्रीनगर में कोई आतंकवादी नहीं है. जुलाई में श्रीनगर के रणबीरगढ़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी अशफाक राशिद के मारे जाने के बाद पुलिस ने यह दावा किया था.