अनंतनाग : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार को आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी के ऊपर गोलीबारी की. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी है. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में किर कदल इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक घटना के तुरंत बाद घायल पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है,जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान गश्त लगा रहे थे. फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. आतंकियों की तलाश में आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बाकी ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है.
इससे पहले बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस पर कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'मध्यरात्रि के दौरान, आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा संबल में बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, पुत्र मोहम्मद जलील पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया.' पुलिस ने बताया कि अमरेज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं गुरुवार को राजौरी जिले में आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर एक आत्मघाती हमला किया था, जिसमें चार जवान शहीद हो गए थे. वहीं सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए थे.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में गैर स्थानीय मजदूर की गोली मारकर हत्या