ETV Bharat / bharat

Calicut train arson case: SIT ने किया आतंकी लिंक का खुलासा, कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट - शाहरुख सैफी

कालीकट ट्रेन आगजनी मामले में एडीजीपी एमआर अजीत कुमार ने आतंकी लिंक का खुलासा किया है. एडीजीपी ने कहा कि शाहरुख सैफी लगातार जाकिर नाइक और इसार अहमद के भड़काऊ वीडियो देखता था. शाहरुख अपराध करने की योजना के साथ केरल आया था.

Calicut train arson case
Calicut train arson case
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 1:44 PM IST

कालीकट: केरल के कालीकट ट्रेन आगजनी मामले में जांच दल ने आतंकी लिंक की पुष्टि की है. विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे एडीजीपी एमआर अजीत कुमार ने कहा है कि आरोपी शाहरुख सैफी आतंकवादी प्रकृति के वीडियो देखता था. शाहरुख सैफी लगातार जाकिर नाइक और इसार अहमद जैसे विवादित टीवी प्रचारकों के भड़काऊ वीडियो देखता रहा है. आरोपी शाहरुख सैफी अपराध करने की योजना के साथ केरल आया था. आरोपियों को स्थानीय मदद मिली या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

एडीजीपी एमआर अजीत कुमार ने कहा है कि जांच टीम ने मामले में यूएपीए को जोड़ते हुए कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है. गैरकानूनी गतिविधि निषेध अधिनियम की धारा 15, 16 के तहत आरोप लगाया गया है, चूंकि कल छुट्टी थी इसलिए विशेष जांच दल ने कल रात कोझिकोड मजिस्ट्रेट-1 को उनके घर पहुंचकर रिपोर्ट सौंपी.

ट्रेन में आगजनी की घटना में आतंकी लिंक मिलने के बाद यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) यानी गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम लगाया गया था. इसके साथ ही खबर है कि एनआईए जांच अपने हाथ में ले सकती है. इस बीच आरोपी शाहरुख सैफी की हिरासत की अवधि कल खत्म हो जाएगी. आरोपी से आंध्र प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने भी पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें- Kerala Train Attack: कोझिकोड ट्रेन आगजनी मामले में 11 दिन की रिमांड पर भेजा गया आरोपी शाहरुख

आपको बता दें कि शाहरुख सैफी ने दो अप्रैल की रात अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दीय उसने अपने साथी यात्रियों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- Kerala Train Fire Case: शाहीनबाग से जुड़े शाहरुख सैफी के तार, केरला पुलिस की दिल्ली में छापेमारी

कालीकट: केरल के कालीकट ट्रेन आगजनी मामले में जांच दल ने आतंकी लिंक की पुष्टि की है. विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे एडीजीपी एमआर अजीत कुमार ने कहा है कि आरोपी शाहरुख सैफी आतंकवादी प्रकृति के वीडियो देखता था. शाहरुख सैफी लगातार जाकिर नाइक और इसार अहमद जैसे विवादित टीवी प्रचारकों के भड़काऊ वीडियो देखता रहा है. आरोपी शाहरुख सैफी अपराध करने की योजना के साथ केरल आया था. आरोपियों को स्थानीय मदद मिली या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

एडीजीपी एमआर अजीत कुमार ने कहा है कि जांच टीम ने मामले में यूएपीए को जोड़ते हुए कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है. गैरकानूनी गतिविधि निषेध अधिनियम की धारा 15, 16 के तहत आरोप लगाया गया है, चूंकि कल छुट्टी थी इसलिए विशेष जांच दल ने कल रात कोझिकोड मजिस्ट्रेट-1 को उनके घर पहुंचकर रिपोर्ट सौंपी.

ट्रेन में आगजनी की घटना में आतंकी लिंक मिलने के बाद यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) यानी गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम लगाया गया था. इसके साथ ही खबर है कि एनआईए जांच अपने हाथ में ले सकती है. इस बीच आरोपी शाहरुख सैफी की हिरासत की अवधि कल खत्म हो जाएगी. आरोपी से आंध्र प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने भी पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें- Kerala Train Attack: कोझिकोड ट्रेन आगजनी मामले में 11 दिन की रिमांड पर भेजा गया आरोपी शाहरुख

आपको बता दें कि शाहरुख सैफी ने दो अप्रैल की रात अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दीय उसने अपने साथी यात्रियों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- Kerala Train Fire Case: शाहीनबाग से जुड़े शाहरुख सैफी के तार, केरला पुलिस की दिल्ली में छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.