नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो जाएगा. क्योंकि अनुच्छेद 370 और 35ए के कारण अलगाववादी को जो ताकत मिलती थी वह अब खत्म हो गई है.
रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि फरवरी में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था. दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी के कारण 'वेट एंड वॉच मोड' में हैं. हालिया संघर्ष विराम समझौते के बाद से सीमा पर कोई संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं हुआ है.
उन्हाेंने ट्वीट किया गलवान घाटी की घटना को एक साल बीत चुका है. भारतीय सेना द्वारा दिखाई गई वीरता, वीरता और संयम अतुलनीय है. आने वाली पीढि़यां भी उन वीर जवानों पर गर्व करेंगी.
आपकाे बता दें कि साेमवार तड़के एक बार फिर नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की काेशिश की गई थी जिसे सेना के जवानाें की तत्परता की वजह से नाकाम कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : अफगानिस्तान में बदल रहे सत्ता समीकरण भारत के लिए चुनौती : राजनाथ सिंह
मामले में एक आतंकी ढेर हाे गया, जिसके पास से हथियार भी बरामद किये गए हैं.