श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद को शांति और विकास के लिए अभिशाप बताया है. शनिवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संबोधन में सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान भारतीय युवाओं को भड़काने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास कर रहा है, लेकिन छद्म युद्ध के जरिए युवाओं को गुमराह करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा.
सिन्हा ने कहा, 'हम सभी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि जो कोई भी छद्म युद्ध के माध्यम से युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, उसे करारा जवाब दिया जाएगा. पड़ोसी देश जो अपने लोगों की परवाह नहीं करता, हमारे कुछ युवाओं को भड़काने के लिए दुर्भावनापूर्ण प्रयास कर रहा है.'
उन्होंने कहा, 'विरोधी ताकतें युवाओं को शांति और प्रगति के रास्ते से भटकाकर उन्हें इस पवित्र धरती पर शांति और सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अधिकार से वंचित कर रही हैं.'
(पीटीआई-भाषा)