श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. साथ ही सुरक्षा बलों ने ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. विवरण के अनुसार, सुरक्षा बलों को मंडी के एक वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाना होने की सूचना मिली.
सीमा सुरक्षा बल, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
पढ़ें- बीएसएफ ने कठुआ में 10 दिन के अंदर खोज निकाली दूसरी सुरंग
संयुक्त टीम ने ठिकाने का भंडाफोड़ किया और एक एके -47 राइफल, तीन एके-मैगजीन, 82 एके राउंड, तीन चाइनीज पिस्टल, पांच पिस्टल मैगजीन, 33 राउंड पिस्टल बारूद, चार हैंड ग्रेनेड और एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर( यूबीजीएल) बरामद किया. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.