मुरादाबाद: बैंक के लॉकर की KVC और एग्रीमेंट का रिन्युवल के लिए मंगलवार को बैंक पहुंची एक महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उसने देखा कि लॉकर में रखे 18 लाख रुपये कागज के छोटे-छोटे टुकड़े बन गए. इसकी शिकायत जब बैंक मैनेजर से की तो लॉकर चेक करने पर देखा गया कि लॉकर में रखे नोटो को दीमक लगने से नोट काली मिट्टी और छोटे-छोटे टुकड़े बन गए. शाखा प्रबंधक का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
मुरादाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा की आशियाना ब्रांच में बीते सोमवार उस समय हड़कंप मच गया, जब बैंक के शाखा प्रबंधक को एक महिला अलका पाठक ने बताया कि उसके लॉकर में रखे 18 लाख रुपये मिट्टी बन गए हैं. जब बैंक मैनेजर ने लॉकर देखा तो एक काली रंग की पॉलीथिन में काले रंग की मिट्टी और कुछ नोटों के छोटे-छोटे टुकड़े मिले. महिला ने यह रुपये अपनी बेटी की शादी के लिए जोड़कर बैंक के लॉकर में रखे थे. अलका ने 18 लाख रुपये के साथ कुछ ज्वेलरी भी रखी थी. ज्वेलरी डिब्बे में सही सलामत है. बैंक के शाखा प्रबंधक ने महिला की शिकायत पर कहा कि इस पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं.
रामगंगा विहार की आशियाना कॉलोनी की निवासी अलका पाठक का रामगंगा विहार की बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में खाता है. बैंक में ही अलका ने एक लॉकर भी ले रखा है. अक्टूबर 2022 में अलका ने अपनी बेटी की शादी की थी. शादी में लोगों ने जो लिफाफे दिए थे, उनमें से जो भी रकम आई वह और कुछ ज्वेलरी लॉकर में रख दी थी.
अलका का कहना है कि उसका बिस्तर सप्लाई का एक छोटा सा बिजनेस है. साथ ही वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है. उससे जो रकम मिलती थी, वह भी दूसरी बेटी की शादी के लिए बैंक के लॉकर में रखती रहती थी. सोमवार यानी 25 सितंबर को बैंक ने KVC और एग्रीमेंट रिन्यूवल के लिए बुलाया था. बैंक पहुंचने के बाद जब अलका ने लॉकर खोलकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई. दीमक उनके सारे नोट को खा गई.
अलका पाठक का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि बैंक के लॉकर में रुपये नहीं रख सकते हैं. नोटों को तो दीमक खा गई. लेकिन, ज्वेलरी डिब्बे में सही सलामत मिली है. अलका ने यह भी बताया कि शाखा प्रबंधक ने उनसे कहा है कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट आने के बाद कोई जानकारी साझा की जाएगी. इस बात की जानकारी मंगलवार को अलका ने मीडिया से साझा की.
यह भी पढ़ें: ATS Action : दो हजार रुपये में ISI को खुफिया जानकारी बेचने वाला सेना का संविदा कर्मचारी गिरफ्तार