ETV Bharat / bharat

कोलकाता: मोमिनपुर इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा, केंद्रीय बल तैनात करने की मांग

पश्चिम बंगाल में एकबालपुर, मोमिनपुर जैसे इलाकों में बड़े स्तर पर हंगामा हुआ है. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. पथराव और बम फेंकने की भी घटनाएं हुई हैं. बीती देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने का घेराव किया. वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

tension erupted in mominpur
मोमिनपुर इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 1:00 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है. कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में बीती रात हिंसा हो गई. घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. इस हिंसा को लेकर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है और तत्काल कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय से केंद्रीय बल तैनात करने का आग्रह किया है.

  • Kolkata | West Bengal LoP Suvendu Adhikari has written to WB Governor & Union Home Minister Amit Shah over "ransacking of Ekbalpore PS" on Oct 9 & requesting "urgent deployment of Central forces" to maintain law & order situation in the state pic.twitter.com/zxnQlKr0AN

    — ANI (@ANI) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक, एकबालपुर, मोमिनपुर जैसे इलाकों में बड़े स्तर पर हंगामा हुआ है. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. पथराव और बम फेंकने की भी घटनाएं हुई हैं. बीती देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने का घेराव किया. वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मौके पर आरएएफ भी पहुंच गई है. भाजपा ने शहर के तनाव प्रभावित क्षेत्र में मोमिनपुर हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय बल की तत्काल तैनाती की मांग की है.

  • BJP state president Sukanta Majumdar, State Secretary Umesh Rai and BJP leader RK Handa detained at Lalbazar Central Lock-up, Kolkata

    Sukanta Majumdar was detained by the police at Chingrighata on his way to Mominpur pic.twitter.com/MSHvA04OKt

    — ANI (@ANI) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार चिंगरीघाटा में मोमिनपुर जाते समय, राज्य सचिव उमेश राय और आरके हांडा को हिरासत में लिया है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है. कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में बीती रात हिंसा हो गई. घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. इस हिंसा को लेकर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है और तत्काल कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय से केंद्रीय बल तैनात करने का आग्रह किया है.

  • Kolkata | West Bengal LoP Suvendu Adhikari has written to WB Governor & Union Home Minister Amit Shah over "ransacking of Ekbalpore PS" on Oct 9 & requesting "urgent deployment of Central forces" to maintain law & order situation in the state pic.twitter.com/zxnQlKr0AN

    — ANI (@ANI) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक, एकबालपुर, मोमिनपुर जैसे इलाकों में बड़े स्तर पर हंगामा हुआ है. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. पथराव और बम फेंकने की भी घटनाएं हुई हैं. बीती देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने का घेराव किया. वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मौके पर आरएएफ भी पहुंच गई है. भाजपा ने शहर के तनाव प्रभावित क्षेत्र में मोमिनपुर हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय बल की तत्काल तैनाती की मांग की है.

  • BJP state president Sukanta Majumdar, State Secretary Umesh Rai and BJP leader RK Handa detained at Lalbazar Central Lock-up, Kolkata

    Sukanta Majumdar was detained by the police at Chingrighata on his way to Mominpur pic.twitter.com/MSHvA04OKt

    — ANI (@ANI) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार चिंगरीघाटा में मोमिनपुर जाते समय, राज्य सचिव उमेश राय और आरके हांडा को हिरासत में लिया है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.