तेनकासी : तमिलनाडु में तेनकासी के पंजाकुलम गांव में प्रचलित जातिगत भेदभाव की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दुकानदार को दलित समुदाय के बच्चों को खाने का सामान देने से इनकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है (Tenkasi shopkeeper held).यह घटना तब प्रकाश में आई जब दलित समुदाय के स्कूली बच्चों को कैंडी नहीं बेचने वाली दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है.
मामले में दुकान को सील कर दिया गया है मूर्ति (22), महेश्वरन (40) नाम के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच पंजाकुलम गांव को बैरिकेड्स लगाकर पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी गई है. गांव के अंदर जाने वाले वाहनों को पुलिस ने गांव की सीमा पर पूरी तरह चेक किया. राजनेताओं और पार्टियों का गांव में प्रवेश सीमित कर दिया गया है. इस राज्य में इस मामले में आरोपितों को गांव में घुसने पर रोक लगा दी गई है.
साउथ जोन के आईजी अजरा गर्ग के मुताबिक अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ अपराध के आरोपियों को प्रतिबंधित करने के लिए कानून की धारा 56 के तहत कुछ दिनों के लिए संबंधित स्थान में प्रवेश करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है. आईजी अजरा गर्ग ने कहा कि 'जातिगत भेदभाव से बचने और स्थिति को शांत करने के लिए एहतियात के तौर पर यह आदेश जारी किया गया है.' यह पहली बार है कि तमिलनाडु पुलिस विभाग ने इस कानून खंड का इस्तेमाल किया है.